Yuzvendra Reveals About Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिससे और ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल ने मजाक में धनश्री को लेकर एक खुलासा करते नजर आ रहे हैं. वो बताते हैं कि धनश्री हर झगड़े के बाद डायमंड की मांग करती हैं.
उनका ये वीडियो ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ का है, जब चहल अपनी पत्नी को सपोर्ट करने पहुंचे थे. शो के होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने युजवेंद्र और धनश्री को एक मजेदार गेम खिलाया. इसमें उन्हें एक शब्द पहचानना था. जब धनश्री की बारी आई, तो उनके कार्ड पर 'डायमंड' लिखा था. जैसे ही उन्होंने अंदाजा लगाया, चहल ने हंसते हुए कहा, 'जो आप हमेशा मांगती हो'. इस पर धनश्री ने चौंककर पूछा, 'क्या?'.
'डायमंड' की मांग करती थीं धनश्री?
इसके बाद चहल ने मजाक में कहा कि जब भी लड़ाई होती है, धनश्री कुछ न कुछ मांगती हैं. धनश्री ने बताया कि वे लड़ाई के बाद माफी मांगने की बात कहती हैं, लेकिन हीरे मांगने वाली बात से वो हैरान रह गईं. उन्होंने चहल से पूछा कि उन्होंने कब डायमंड की मांग की थी. चहल ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि धनश्री असल में डायमंड्स की मांग नहीं करती हैं, ये सिर्फ एक मजाक था. हालांकि, उनके फैंस वीडियो को उनकी शादीशुदा लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं.
तलाक की अफवाहों पर कोई पुष्टि नहीं
दोनों पिछले साल 2024 से अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन अब तक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के रिश्ते में कुछ समय से तनाव चल रहा है. दोनों ने दिसंबर, 2020 में शादी की थी, जिसके बाद ये कपल हैप्पी लाइफ जी रहा था, लेकिन हाल ही में उनके अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगीं.
चहल का रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट
रविवार को युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा का एक कोट लिखा था. इसमें आत्मसम्मान और आत्ममूल्य के बारे में बताया गया था. पोस्ट में लिखा था, 'आपकी कीमत इसलिए कम नहीं होती क्योंकि कोई उसे समझ नहीं पा रहा – रतन टाटा'. इस पोस्ट को देखकर फैंस और भी ज्यादा अटकलें लगाने लगे कि क्या ये धनश्री के साथ उनके रिश्ते पर इशारा कर रहा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.