trendingNow12361588
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या कैटरीना कैफ को अपने फ्लॉप करियर का जिम्मेदार मानती हैं जरीन खान? सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Zareen Khan Movies: जरीन खान ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था, जहां एक्ट्रेस ने अपने करियर और कैटरीना कैफ से कंपेयर होने पर बात की है. चलिए, यहां बताते हैं कि जरीन खान ने क्या-क्या कहा है. 

जरीन खान और कैटरीना कैफ
जरीन खान और कैटरीना कैफ
Prachi Tandon|Updated: Jul 31, 2024, 01:20 PM IST
Share

Zareen khan on Comparison with Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने लुक्स और ग्लैमरस अंदाज के लिए खूब लाइमलाइट बटोरी है. लेकिन जरीन खान (Zareen khan) को सालों तक बॉलीवुड में मेहनत करने के बाद भी सक्सेस का आसमान छूने का मौका नहीं मिला है. जरीन खान ने हाल ही में अपने करियर, बॉलीवुड में एक्सपीरियंस और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से कंपेयर होने पर बात की है. जरीन खान ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट अपने फ्लॉप करियर की वजह पर भी चुप्पी तोड़ी है. 

क्या कैटरीना कैफ को अपने बर्बाद करियर की वजह मानती हैं जरीन?

जरीन खान (Zareen khan News) ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में कहा- 'सलमान खान की फिल्म वीर के आने के बाद मेरी जिंदगी बहुत खराब हो गई थी. लोग मुझे फेक कैटरीना कैफ के नाम से ट्रोल कर रहे थे. इस फिल्म ने मेरी पूरी जिंदगी बदलकर रख दी थी. शुरुआत में मुझे खुशी हुई कि मुझे कैटरीना कैफ से कंपेयर किया जा रहा है लेकिन बाद में अहसास हुआ कि इसकी वजह से इंडस्ट्री के अंदर चीजें खराब हो रही हैं.'  

वेकेशन पर रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग होने की अफवाहों के बाद Kriti Sanon का पहला पोस्ट, बहन संग ग्रीस हॉलीडे की दिखाई झलक 

सलमान खान की वजह से आया घमंड!

जरीन खान (Zareen khan Interview) ने आगे कहा- 'उस समय मैं काफी मोटी थी. ऐसे में मुझे कैटरीना कैफ से कंपेयर किया जाना बड़ी बात थी, हालांकि इसका मेरे केस में उल्टा ही असल हुआ. मैं इंडस्ट्री में एक गुम बच्चे की तरह फील कर रही थी.  लोगों को लगने लगा था कि मुझमें सलमान खान (Salman Khan) की वजह से घमंड आ गया है.' जरीन खान ने आगे बताया- 'एक समय ऐसा आ गया था जब वह घर से निकलने में डरती थीं क्योंकि लोग भद्दे कमेंट्स करते थे. लोगों ने अजीब नामों से बुलाना शुरू कर दिया था, काम मिल नहीं रहा था. कैटरीना कैफ से कंपेयर होने का खामियाजा भुगता है...' 

अभिषेक बच्चन के बिना न्यू यॉर्क घूम रहीं ऐश्वर्या राय, वेकेशन की फोटो हुई वायरल 

Read More
{}{}