trendingNow12763631
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम...' गाने पर Ananya Panday ने जमकर लगाए ठुमके, गोविंदा की हीरोइन बोली- 'नए जनरेशन की...'

Ananya Panday Viral Dance Video: जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में अनन्या पांडे ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए हैं. एक्ट्रेस ने कई गानों पर परफॉर्मेंस दी हैं. वहीं अपने पापा के गाने 'लाल दुप्पटे वाली' पर तो वो जमकर थिरकी हैं. अनन्या का ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर एक्ट्रेस रितु शिवपुरी ने रिएक्ट किया है.

वायरल हुआ अनन्या पांडे का डांस वीडियो
वायरल हुआ अनन्या पांडे का डांस वीडियो
Garima Singh|Updated: May 18, 2025, 09:55 PM IST
Share

Ritu Shivpuri on Ananya Panday Dance: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. अनन्या ने अपनी एक्टिंग स्किल्स और बेहतरीन डांस मूव्स से लोगों का दिल जीता है. वहीं इस बीच वो कई दफा ट्रोल भी हुईं. हर चीज को दरकिनार करते हुए एक्ट्रेस सिर्फ खुद की स्किल्स को तराशने का काम कर रही हैं. हाल ही में अनन्या ने जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बॉलीवुड के कई आइकॉनिक गानों पर अनन्या पांडे ने जमकर ठुमके लगाए हैं. वहीं कुछ गानों पर वो कार्तिक आर्यन के साथ भी थिरकीं. 

'लाल दुप्पटे वाली तेरा नाम' गाने पर जमकर झूमीं 
अनन्या पांडे ने अपने पापा चंकी पांडे के कई गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी. फिल्म 'आंखें' के सुपरहिट गाने 'लाल दुप्पटे वाली तेरा नाम' पर तो अनन्या पांडे के डांस मूव्स तो देखते ही बन रहे हैं. इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं फिल्म आंखें में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रितु शिवपुरी ने अनन्या के डांस वीडियो पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, 'ढेर सारा प्यार...ये नई जनरेशन की मेरी फेवरेट एक्ट्रेस है.' बता दें कि 'लाल दुप्पटे वाली तेरा नाम' गाने को गोविंदा, रितु शिवपुरी, चंकी पांडे और नीलम पर फिल्माया गया था. 

 

 

'लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम...' वाली हीरोइन याद है ना? 50 साल में दिखने लगी है ऐसी, रातों रात छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री

कार्तिक और चंकी संग अनन्या ने किया डांस 
जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में अनन्या पांडे ने एक्टर कार्तिक आर्यन संग एक रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी. वहीं अपने पापा चंकी पांडे के साथ भी उन्होंने खूब डांस किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अनन्या पांडे को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी 2' में देखा गया है. इस फिल्म में अनन्या ने वकील का रोल अदा किया है. इस रोल के लिए अनन्या की खूब तारीफ भी हुई है. जल्द ही अनन्या 'चांद मेरा दिल' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी.

Read More
{}{}