trendingNow12541419
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

नहीं देखी होगी ऐसी खौफनाक मौत, समंदर किनारे योगा कर रही एक्ट्रेस को बहा ले गई लहर; VIDEO देख दहल जाएगा दिल

Kamila Belyatskaya Death: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद किसी का भी दिल दहल जाए. वीडियो में एक 24 साल की एक्ट्रेस समंदर के किनारे योग करती नजर आ रही हैं, जिसके बाद एक लहर आती है और उसको अपने साथ बहा ले जाती है.

Russian Actress Kamila Belyatskaya Death
Russian Actress Kamila Belyatskaya Death
Vandana Saini|Updated: Dec 03, 2024, 09:38 AM IST
Share

Russian Actress Kamila Belyatskaya Death: हम अक्सर योग के लिए कोई शांत जगह की खोज में रहते हैं, जहां योगा करते समय दिल और दिमाग शांत रहे और मन को एक शांति का ऐहसास हो. लेकिन कभी-कभी ऐसी जगह योगा करना भी जान ले सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो इतना खौफनाक है कि उसको देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए और रोंगटे खड़े हो जाए. वीडियो में एक लड़की समंदर के किनारे योग करती नजर आती हैं. 

हालांकि, कुछ ही पलों में एक लहर उसको अपने साथ बहा ले जाती है. ये लड़की एक जानी-मानी रूसी एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया है, जिनकी उम्र 24 साल थी. इन्होंने भी मन की शांति और योगा के लिए समंदर किनारे को चुना, लेकिन इन्हें क्या पता था कि ये इनका आखिरी सफर और योग बन जाएगा. ये वीडियो देखने में इतनी खौफनाक है, जो आपके अंदर पानी को लेकर डर पैदा कर सकती है. वीडियो पर यूजर्स भी अपने-अपने रिएक्शन के रहे हैं. वीडियो में उनके आखिरी पलों को देखा जा सकता है. 

योगा करते-करते लहरों में बह गई एक्ट्रेस

बताया जा रहा है कि वे अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मनाने आई थीं. थाईलैंड मीडिया मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां एक इंसान ने एक्ट्रेस को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सका. बाद में उनकी लाश समंदर में कई किलोमीटर दूर मिली. जहां यह हादसा हुआ, उस जगह को वो बहुत पसंद करती थीं. वे कई बार सोशल मीडिया पर इस जगह की तारीफ कर चुकी थीं और इसे धरती की सबसे अच्छी जगह बताया था. एक्ट्रेस ने लिखा था, 'मुझे समुई बहुत पसंद है, लेकिन ये जगह, इसका चट्टानी समुद्र तट, वो चीज है जो मैंने अपनी जिंदगी में सबसे अच्छा देखा है. ब्रह्मांड का धन्यवाद कि मैं यहां हूं. मैं बहुत खुश हूं, सच में बहुत खुश हूं'. 

जिस उम्र में बच्चे गोटियां खेलते हैं, उस उम्र में ये बच्चा बन गया दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर, नेटवर्थ है ₹50 करोड़ के पार

CCTV में कैद हुआ ये खौफनाक मंजर 

वहीं, उनके निधन की खबरों से उनके परिवार वाले और फैंस काफी आहत हैं और उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स पहने 24 साल की कमिला अपनी रेड कार में सवार होकर समुद्र के किनारे लहरों का मजा लेने के लिए व्यूपॉइंट पहुंची थीं. इसके बाद वे अकेले चट्टानों की ओर बढ़ती हुई दिखीं. उन्होंने अपनी कार से योग मैट निकाला और चट्टानों की दिशा में चल पड़ीं. कुछ समय बाद, उनका योग मैट पानी में तैरता हुआ नजर आया. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}