Grammy Winning Actress Reba McEntire Still Alive: हाल ही में फेसबुक पर एक खबर खूब वायरल हुई थी, जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि मशहूर कंट्री सिंगर और एक्ट्रेस रेबा मैकएंटायर का निधन हो गया. इस खबर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, '15 मिनट पहले / परिवार ने दी दुखद खबर'. इस खबर के फैलने के बाद फैंस के बीच दुख की लहर दौड़ गई थी. हालांकि, बाद ये खबर बिल्कुल झूठ निकली.
ये खबर American-Info.com नाम की एक वेबसाइट पर छपी थी. साथ ही इस खबर को Lovely Tips और Ferriola Ohm Marie जैसे फेसबुक अकाउंट्स पर शेयर किया गया था. लेकिन ये खबर पूरी तरह गलत है. रेबा पूरी तरह स्वस्थ हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपने नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी दे रही हैं. हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब उनके निधन की झूठी खबरें फैलाई गई है. इससे पहले भी 26 फरवरी, 2025 को इस वेबसाइट ने उनकी मौत का झूठा दावा किया था.
अभी भी जिंदा हैं रेबा मैकएंटायर
American-Info.com ने दावा किया कि रेबा 1991 में एक प्लेन क्रैश में मारी गई थीं. इस खबर को पढ़कर उनके फैंस घबरा गए थे. लेकिन ये अफवाह पहले भी कई बार फैलाई जा चुकी है और हर बार गलत साबित हुई है. असलियत ये है कि उस हादसे में रेबा के 7 बैंड सदस्यों और टूर मैनेजर की मौत हुई थी, लेकिन रेबा खुद उस विमान में सवार नहीं थीं. फिलहाल, रेबा अपने नए NBC सिटकॉम Happy’s Place में बिजी हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस शो से जुड़ी अपडेट दी थी.
प्लेन दुर्घटना में मारे गए थे साथी और मैनेजर
Variety मैगजीन के मुताबिक, ये शो इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे दूसरे सीजन के लिए भी रिन्यू कर दिया गया है. इससे ये साफ हो जाता है कि रेबा न सिर्फ पूरी तरह स्वस्थ हैं बल्कि अपने करियर में भी आगे बढ़ रही हैं और नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. 1991 में एक प्लेन दुर्घटना हुई थी, जिसमें रेबा के बैंड के 7 सदस्यों और उनके टूर मैनेजर की जान चली गई थी. लेकिन उस समय रेबा अपने पति और मैनेजर नारवेल ब्लैकस्टॉक और अपनी स्टाइलिस्ट सैंडी स्पाइका के साथ सैन डिएगो में थीं.
आज भी अपने साथियों को करती हैं याद
उनके बैंड के सदस्य अगले शो के लिए आगे चले गए थे, लेकिन उनकी फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये हादसा रेबा के जीवन का बेहद दर्दनाक पल था. 2018 में, रेबा ने अपने दिवंगत बैंड सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था. उन्होंने लिखा, 'हम तुम्हें आज भी बहुत याद करते हैं और हमेशा करेंगे'. उन्होंने अपने पुराने बैंड साथियों की तस्वीरें भी साझा कीं और बताया कि ये हादसा उनके लिए कितना दुखद था. रेबा अपने उन साथियों को आज तक नहीं भूली हैं वो उनकी यादों में बसे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.