Squid Game Fame O Yeong Su In Prison: साउथ कोरिया के दिग्गज एक्टर ओ योंग सू को एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है. ओ योंग सू को नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘स्क्विड गेम’ में प्लेयर 001 यानी ओ इल-नाम के किरदार से दुनियाभर में पहचान मिली. 80 साल के एक्टर पर एक महिला को दो बार गलत तरीके से छूने का आरोप है. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है.
साथ ही उन्होंने कोर्ट में अपील भी दायर की थी. कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट में 3 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान प्रॉसिक्यूशन ने ओ योंग सू को थिएटर इंडस्ट्री का अनुभवी एक्टर बताया, जो करीब 50 सालों से एक्टिंग कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपनी ही थिएटर ट्रूप की जूनियर महिला सदस्य के साथ यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता ने बताया कि वो उस घटना के बाद से काम और पर्सनल लाइफ में डर के साए में जी रही है.
कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा
प्रॉसिक्यूशन ने आगे कहा कि आरोपी ने माफी मांगने की बजाय कहा, 'मैंने पिता की उम्र के होने के नाते ऐसा किया'. उन्होंने कोर्ट में ये भी कहा कि ओ योंग सू ने शुरू से ही एक जैसा बयान दिया है, जिससे उनकी बातों की सच्चाई साबित होती है. इसलिए उन्होंने कोर्ट से एक साल की सजा की मांग की, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.
एक्टर पर लगे आरोपों का कोई सबूत नहीं- वकील
वहीं, एक्टर के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि ओ योंग सू पर लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं है और सिर्फ पीड़िता के बयान के आधार पर केस चलाया जा रहा है. उनका ये भी कहना था कि पीड़िता के बयान में न तो क्लियरिटी है, न ही रेशनलिटी और न ही कंपेबिलिटी. वकीलों ने कहा कि 'स्क्विड गेम' से दुनियाभर में चर्चा में आने के बाद एक्टर पर माफी मांगने का दबाव बनाया गया.
ओ योंग सू ने कोर्ट में रखी अपनी बात
कोर्ट में ओ योंग सू ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'इस उम्र में कोर्ट में खड़ा होना शर्म की बात है. अगर मेरे शब्द या व्यवहार गलत थे, तो मैं उसकी सजा भुगतने को तैयार हूं. लेकिन मैंने कभी जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं किया जिसे अपराध कहा जाए'. उन्होंने कहा, 'अगर मेरी किसी बात या हरकत से किसी को ठेस पहुंची, तो मुझे अफसोस है. मेरी 80 साल की ज़िंदगी एक पल में बिखर गई है'.
अगली सुनवाई जून 2025 को होगी
जानकारी के लिए बता दें, ये मामला 2017 का है जब ओ योंग सू पर अपने घर के पास महिला को जबरन गले लगाने और किस करने का आरोप लगा. उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया था. पहले उन्हें 8 महीने की सजा और दो साल की प्रोबेशन दी गई थी. लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें एक साल की सीधी जेल की सजा सुना दी है. इस केस में आखिरी फैसला 3 जून, 2025 को सुनाया जाएगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.