trendingNow12705599
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

80 साल के एक्टर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, हुई 1 साल की जेल; नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

Famous Actor In Prison: नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज के एक दिग्गज अभिनेता को यौन उत्पीड़न के मामले में कोर्ट ने एक साल की जेल की सजा सुनाई है. पीड़िता ने 2017 में दो बार जबरन छूने का आरोप लगाया था. हालांकि, अभिनेता ने आरोपों से इनकार किया करते हुए कोर्ट में अपील की थी, जिसको खारिज कर दिया गया. 

Squid Game Fame O Yeong Su In Prison
Squid Game Fame O Yeong Su In Prison
Vandana Saini|Updated: Apr 04, 2025, 02:50 PM IST
Share

Squid Game Fame O Yeong Su In Prison: साउथ कोरिया के दिग्गज एक्टर ओ योंग सू को एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है. ओ योंग सू को नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘स्क्विड गेम’ में प्लेयर 001 यानी ओ इल-नाम के किरदार से दुनियाभर में पहचान मिली. 80 साल के एक्टर पर एक महिला को दो बार गलत तरीके से छूने का आरोप है. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है.

साथ ही उन्होंने कोर्ट में अपील भी दायर की थी. कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट में 3 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान प्रॉसिक्यूशन ने ओ योंग सू को थिएटर इंडस्ट्री का अनुभवी एक्टर बताया, जो करीब 50 सालों से एक्टिंग कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपनी ही थिएटर ट्रूप की जूनियर महिला सदस्य के साथ यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता ने बताया कि वो उस घटना के बाद से काम और पर्सनल लाइफ में डर के साए में जी रही है.

कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा 

प्रॉसिक्यूशन ने आगे कहा कि आरोपी ने माफी मांगने की बजाय कहा, 'मैंने पिता की उम्र के होने के नाते ऐसा किया'. उन्होंने कोर्ट में ये भी कहा कि ओ योंग सू ने शुरू से ही एक जैसा बयान दिया है, जिससे उनकी बातों की सच्चाई साबित होती है. इसलिए उन्होंने कोर्ट से एक साल की सजा की मांग की, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें. 

‘आदमियों को खुश करो, बच्चे पैदा करो...’ इंटिमेसी के बारे में क्या सोचती हैं महिलाएं? नीना गुप्ता ने कही ये बात

एक्टर पर लगे आरोपों का कोई सबूत नहीं- वकील

वहीं, एक्टर के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि ओ योंग सू पर लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं है और सिर्फ पीड़िता के बयान के आधार पर केस चलाया जा रहा है. उनका ये भी कहना था कि पीड़िता के बयान में न तो क्लियरिटी है, न ही रेशनलिटी  और न ही कंपेबिलिटी. वकीलों ने कहा कि 'स्क्विड गेम' से दुनियाभर में चर्चा में आने के बाद एक्टर पर माफी मांगने का दबाव बनाया गया.

ओ योंग सू ने कोर्ट में रखी अपनी बात 

कोर्ट में ओ योंग सू ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'इस उम्र में कोर्ट में खड़ा होना शर्म की बात है. अगर मेरे शब्द या व्यवहार गलत थे, तो मैं उसकी सजा भुगतने को तैयार हूं. लेकिन मैंने कभी जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं किया जिसे अपराध कहा जाए'. उन्होंने कहा, 'अगर मेरी किसी बात या हरकत से किसी को ठेस पहुंची, तो मुझे अफसोस है. मेरी 80 साल की ज़िंदगी एक पल में बिखर गई है'.

अगली सुनवाई जून 2025 को होगी 

जानकारी के लिए बता दें, ये मामला 2017 का है जब ओ योंग सू पर अपने घर के पास महिला को जबरन गले लगाने और किस करने का आरोप लगा. उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया था. पहले उन्हें 8 महीने की सजा और दो साल की प्रोबेशन दी गई थी. लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें एक साल की सीधी जेल की सजा सुना दी है. इस केस में आखिरी फैसला 3 जून, 2025 को सुनाया जाएगा. 

Read More
{}{}