trendingNow12665224
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

आखिर कैसे हुई इस एक्टर की मौत? पत्नी संग घर में पाए गए मृत, कुत्ते की भी मिली डेड बॉडी, जांच में जुटी पुलिस

Oscar Winning Actor Death: मशहूर हॉलीवुड अभिनेता और ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी अपने घर में मृत पाए गए. उनकी मौत संदिग्ध हालात में हुई और उनके पालतू कुत्ते की बॉडी भी घर पर ही मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कैसे हुई उनकी मौत?

Oscar Winning Actor Gene Hackman Death
Oscar Winning Actor Gene Hackman Death
Vandana Saini|Updated: Mar 01, 2025, 06:53 AM IST
Share

Oscar Winning Actor Gene Hackman Death: हाल ही में हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. कई शानदार हॉलीवुड फिल्मों में अपने दमदार अभिनय और किरदार से इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता और दो बार के ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा न्यू मैक्सिको के सांता फे स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं. 

इतना ही नहीं, उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी घर में मृत मिला. सांता फे काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बुधवार, 26 फरवरी को इस घटना की पुष्टि की. इस खबर के सामने आने के बाद यहां फैंस को उनकी मौत का झटका लगा, लेकिन हर किसी के मन में सबसे बड़ा सवाल ये ही उठ रहा है कि आखिर उनकी मौत हुई कैसे? इस पूरे मामले पर जानकार देते हुए शेरिफ ईडन मेंडोजा ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी गड़बड़ी या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं. 

हर पहलू पर जांच में जुटी पुलिस

हालांकि, मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए डिटेल में पूरी जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि मामले की जांच के लिए फायरफाइटर्स और गैस यूटिलिटी कर्मचारियों को भी बुलाया गया था, जिनकी जांच के बाद घर में कार्बन मोनोऑक्साइड टॉक्सिसिटी या गैस रिसाव का कोई संकेत नहीं मिला. फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा 1980 से सांता फ़े में रह रहे थे. 

क्यों अलग-अलग घरों में रहते हैं गोविंदा-सुनीता? तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी; बोलीं- 'बेटी जवान है...' 

हैकमैन ने 40 सालों तक की फिल्में 

हैकमैन और बेट्सी अराकावा ने साल 1991 में शादी की थी. हैकमैन ने अपने करियर के 40 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, जिनमें 'द फ्रेंच कनेक्शन', 'सुपरमैन' और 'द रॉयल टेनेनबाउम्स' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने 2004 में एक्टिंग से संन्यास ले लिया था. उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. 

बेट्सी अराकावा से की थी दूसरी शादी

पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. लोकल कम्युनिटी को ये विश्वास दियाला गया है कि उनके आस-पास फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है. जीन हैकमैन की पहली शादी फे माल्टीज से हुई थी, जो 30 सालों तक चली. इससे उनके तीन बच्चे हैं.  बाद में उन्होंने बेट्सी अराकावा से शादी की, जो एक क्लासिकल पियानोवादक थीं. दोनों ने सांता फ़े में रहते थे. हैकमैन के निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}