trendingNow12641535
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

हॉलीवुड में जल्द धूम मचाने वाले है अली फजल, कहा- ‘रूल ब्रेकर्स’ साहस, एकता और शिक्षा की मजबूत कहानी

Rule Breakers: अली फजल की नई हॉलीवुड फिल्म 'रूल ब्रेकर्स' जल्द ही रिलीज होने वाली है. ये फिल्म अमेरिका में रिलीज होने के लिए तैयार है. उन्होंन बताया कि ये फिल्म साहस, एकता और शिक्षा की एक मजबूत कहानी है.

Rule Breakers
Rule Breakers
Kajol Gupta |Updated: Feb 11, 2025, 12:24 PM IST
Share

Rule Breakers: एक्टर अली फजल की अपकमिंग फिल्म ‘रूल ब्रेकर्स’ 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले अमेरिका में रिलीज के लिए तैयार है. एक्टर ने बताया कि फिल्म में साहस, एकता और शिक्षा की एक मजबूत कहानी है. अभिनेता ने अपने किरदार के पहले लुक की झलक शेयर की. फिल्म में अली लॉस एंजिल्स के एक तकनीकी विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में उनके किरदार का नाम 'समीर सिन्हा' है. 

'साहस, एकता और शिक्षा की कहानी'
अपनी उत्सुकता को शेयर करते हुए अली ने कहा कि यह फिल्म एक रत्न है और मैं इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं. ‘रूल ब्रेकर्स’ सिर्फ एक कहानी नहीं है. यह साहस, एकता और शिक्षा के साथ बनी एक मजबूत कहानी है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज करना इसे और भी खास बनाता है क्योंकि यह महिलाओं की ताकत के साथ जुड़ा है. मैं फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हूं. 

2025 में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं ये 5 बड़ी फिल्में, एक हिट के लिए तरस रहा बॉलीवुड, सितारों की बड़ी टेंशन

मनोरंजक-ड्रामा से भरपूर फिल्म 
मनोरंजक-ड्रामा ‘रूल ब्रेकर्स’ महिला-केंद्रित फिल्म है और एक ऐसी महिला की कहानी बताती है, जो ऐसे समाज में युवा लड़कियों को शिक्षित करने का साहस करती है, जहां इसे एक विद्रोह के रूप में देखा जाता है. ‘रूल ब्रेकर्स’ का निर्देशन ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता बिल गुटेंटैग ने किया है. इस बीच बता दें, 2025 काम के लिहाज से अली के लिए बेहद खास साल है. बॉलीवुड, ओटीटी, हॉलीवुड के साथ उनके पास साउथ के कई प्रोजेक्ट्स हैं. अभिनेता ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बताया था कि 2025 में उन्हें सालों की मेहनत का नतीजा मिलेगा. 

2025 में सालों की मेहनत का नतीजा मिलेगा 
अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए अली फजल ने कहा था कि 2025 में सालों की मेहनत का नतीजा मिलेगा. मैं इस साल जिन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहा हूं, उन्हें लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं. अली फजल के पास हॉलीवुड फिल्म ‘रूल ब्रेकर्स’ के अलावा अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनो’, ‘मिर्जापुर: द मूवी’ के साथ निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ जैसे प्रोजेक्ट हैं. ओटीटी की बात करें तो अली राज और डीके की पीरियड ड्रामा सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आएंगे. फजल के पास आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ है, जिसमें उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे. अली ने प्रोजेक्ट को लेकर बताया था कि उनका हर एक प्रोजेक्ट उन्हें नए तरीके से चुनौती देता है.
इनपुट- एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​

Read More
{}{}