Angelina Jolie At Venice Film Festival: 49 साल की हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने 29 अगस्त को 2024 वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अपनी नई फिल्म 'मारिया' के प्रीमियर के दौरान रेड कार्पेट पर कदम रखते ही सबका ध्यान खींच लिया. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रखी थीं. पाब्लो लारेन के डायरेक्शन में बनी इस बायोपिक फिल्म 'मारिया' में जोली ने मशहूर ओपेरा सिंगर मारिया कैलास का किरदार निभाया है. उन्होंने डिजाइनर तमारा राल्फ द्वारा तैयार किया गया शानदार स्ट्रैपलेस बेज गाउन पहना.
साथ ही गाउन के साथ शोल्डर के ऊपर एक फर स्टोल भी था, जो गर्मी के इस इवेंट में सर्दियों की चमक का अहसास करा रहा था. उनके ब्राउननिश बालों को साइड को काफी सिंपल ढंग से स्टाइल किया गया था, जो उनके लुक को क्लासिक और सोवर बना रहे थे. जोली ने अपने इस लुक को बोल्ड रेड लिपस्टिक और मैचिंग नेल्स के साथ कंप्लिट कर रखा था. जिसने भी इस दौरान एंजेलीना को देखा वो उन्हें देखता ही रह गया. वे इतनी खूबसूरत लग रही थीं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
Actual goddess Angelina Jolie walks the Venice Film Festival red carpet for Pablo Larraín's Maria. ( Getty) pic.twitter.com/QexZBXEv0s
— Netflix (@netflix) August 29, 2024
जोली की फिल्म 'मारिया' का होगा प्रीमियर
'मारिया' वेनिस फिल्म फेस्टिवल की इन-कॉम्पिटिशन लाइनअप का हिस्सा हैं, जिसमें कोडी स्मिट-मैकफी, पियरफ्रांसेस्को फेविनो, अल्बा रोहरवाचर और हलुक बिलगिनर जैसे कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही, जोली का अपने किरदार के लिए डेडिकेशन साफ दिख रहा था. साल 2022 में अपनी फिल्म के बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मैं मारिया के जीवन और उनकी विरासत की जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से ले रही हूं. इस चुनौती का सामना करने के लिए मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी'.
कब आएगा 'कल्कि 2898' एडी' का सीक्वल? इस महीने शुरू होगी शूटिंग; फैंस को करना होगा इतना इंतजार
ब्रैड और जोली को लेकर आयोजकों ने रखा खास ध्यान
वहीं, अगर बात ब्रैड पिट की करें तो वेनिस फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'वुल्फ्स' भी दिखाई जाएगी. खास बात तो ये है कि ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली के तलाक और शैटॉ मिरावल पर चल रही कानूनी लड़ाई को देखते हुए, फेस्टिवल आयोजकों ने शेड्यूल को इस तरह से तैयार किया है कि दोनों को एक दूसरे का आमना-सामना न करना पड़ेय. जोली प्रीमियर के बाद तुरंत वेनिस से चले जाएंगी, जबकि ब्रैड पिट दो दिन बाद वहां आएंगे, ताकि दोनों एक-दूसरे से न मिल सकें.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.