trendingNow12358225
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

पैपराजी पर क्यों भड़कीं हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज? VIDEO हो रहा वायरल

Jennifer Lopez upset with paparazzi: जेनिफर लोपेज हाल ही में अपने बच्चों के साथ नजर आईं, जिसके बाद पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश की. पैपराजी जब उनके बच्चों की तस्वीरें लेने लगे तो जेनिफर लोपेज नाराज हो गईं. उन्होंने गुस्से में पैपराजी को वहां से चले जाने के लिए कहा.

जेनिफर लोपेज को पैपराजी पर क्यों आया गुस्सा?
जेनिफर लोपेज को पैपराजी पर क्यों आया गुस्सा?
Mridula Bhardwaj|Updated: Jul 29, 2024, 12:36 PM IST
Share

Jennifer Lopez upset with paparazzi: हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज उस समय खुश नहीं थीं, जब उन्होंने हाल ही में आउटिंग के दौरान पैपराजी को उनके प्राइवेट स्पेस में घुसपैठ करते हुए देखा. बेन एफ्लेक से तलाक की अफवाहों से जूझ रहीं एक्ट्रेस-सिंगर को अपने बच्चों के साथ हैम्पटन में देखा गया. जेनिफर लोपेज ने हाल ही में समर हॉलीडे डेस्टिनेशन पर अपना जन्मदिन मनाया और अपने बच्चों के साथ आइसक्रीम खाने के लिए बाहर गईं. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) को एक पैपराजी के ग्रुप पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है, जो उनकी तस्वीरें लेने के लिए काफी करीब आ गए थे. इस बात ने जेनिफर लोपेज को अपसेट कर दिया. इस दौरान जेनिफर लोपेज कैमरामैन पर गुस्सा करती हुई नजर आईं. जेनिफर ने कैमरामैन से कहा, ''मुझसे और मेरे बच्चों से दूर रहिए.'' जब उन्होंने बात नहीं मानी को जेनिफर लोपेज ने गुस्से में कहा, ''चले जाओ, चले जाओ.''

करण जौहर को लंदन की सड़कों पर फैन ने बोला 'अंकल', नाराज हो गए फिल्ममेकर; Video

जेनिफर लोपेज के सपोर्ट में आए फैन्स
जेनिफर लोपेज का वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस को सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप कुछ भी कहें, लेकिन वह एक बेहतरीन मां के रूप में सामने आती हैं.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस बर्ताव का पूरा समर्थन करें. बच्चों को अपने लाभ के लिए पैपराजी की बकवास में लाना कभी भी अच्छा नहीं लगता.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं जानता हूं कि लोगों की उनके बारे में राय है और उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ होगा, लेकिन जब वह अपने बच्चों के साथ हो तो उन्हें परेशान करना ठीक नहीं है. लिमिट होनी चाहिए. मैं यह भी समझता हूं कि वह पब्लिक प्लेस पर है और ऐसा होना तय है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति फोटो नहीं खिंचवाना चाहता, तो पैपराजी को इसका सम्मान करना चाहिए और उनका पीछा नहीं करना चाहिए.'

Jennifer Lopez confronts paparazzi while out in the Hamptons with her kids.
byu/galaxystars1 inFauxmoi

क्या अलग हो गए जेनिफर-बेन के रास्ते?

बता दें कि जेनिफर लोपेज पर बेन एफ्लेक के साथ तलाक की खबरों के बीच पैपराजी और मीडिया की नजर बनी हुई है. हाल ही में खबर आई थी कि जेनिफर और बेन ने अपना घर भी बेच दिया है. वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, बेन ने अपने लिए अलग घर ले लिया है. हालांकि, जेनिफर लोपेज या बेन एफ्लेक में से किसी ने भी तलाक की खबरों पर अबतक कोई कमेंट नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं.

Read More
{}{}