trendingNow12600644
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

आग से धधक रहा कैलिफोर्निया: ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान टला, नेटफ्लिक्स ने दिखाई दरियादिली, किया 86.55 करोड़ का दान

अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. अब ऑस्कर नामांकन में देरी की खबरें भी सामने आई हैं. वहीं मदद के लिए नेटफ्लिक्स ने भी हाथ बढ़ाया है.

आग से धधक रहा कैलिफोर्निया: ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान टला, नेटफ्लिक्स ने दिखाई दरियादिली, किया 86.55 करोड़ का दान
Varsha|Updated: Jan 14, 2025, 12:19 PM IST
Share

अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है तो हॉलीवुड में भी कई सुपरस्टार को अपने घर गंवाने पड़े हैं. इसका असर ये हुआ है कि अब 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन की घोषणा को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. नहीं नेटफ्लिक्स से लेकर यूनिवर्सल जैसे एंटरटेनमेंट कंपनी ने करोड़ों रुपये का दान किया है. ताकि इस भीषण आग से हुए नुकसान में मदद मिल सके.

स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स, एंटरटेनमेंट जाइंट कॉमकास्ट एनबीसी यूनिवर्सल ने भारी भरकम राशि के दान का ऐलान किया है. वहीं बियॉन्से जैसी सुपरस्टार ने भी 2.5 मिलियन डॉलर रुपये का फंड डोनेट किया है.

नेटफ्लिक्स ने की आर्थिक मदद
नेटफ्लिक्स और कॉमकास्ट एनबीसीयूनिवर्सल ने सोमवार को लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के पीड़ितों को सहायता देने वाले संगठनों को 10-10 मिलियन डॉलर देने का वादा किया. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड  ने भी 1 मिलियन डॉलर देने की बात कही है.

नॉमिनेशन के ऐलान में देरी
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सोमवार को बताया कि अब नामांकन की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी. अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिल क्रेमर और अकादमी के अध्यक्ष जेनेट यांग ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम सभी आग के प्रभाव और हमारे समुदाय में इतने सारे लोगों को हुए भारी नुकसान से स्तब्ध हैं. अकादमी हमेशा से फिल्म उद्योग को एकजुट करने वाली शक्ति रही है और हम कठिनाइयों का सामना करते हुए एक साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ 

₹66,000 करोड़ की मालकिन है ये हसीना, दुनिया की सबसे रईस एक्ट्रेस, लेकिन नहीं दी 1 भी हिट फिल्म, 59 की उम्र में भी चेहरे से टपकता है नूर

 

कब होगा ऑस्कर
लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग अभी भी सक्रिय है, इसलिए फिल्म अकादमी ने अपने सदस्यों के लिए नामांकन मतदान की अवधि भी शुक्रवार तक बढ़ा दी है. मूलतः नामांकन की घोषणा उसी सुबह की जानी थी. इन सबके बावजूद 97वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह दो मार्च को डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा.

Read More
{}{}