trendingNow12589557
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

अहमदाबाद कॉन्सर्ट से पहले कोल्डप्ले को चेतावनी, रॉक बैंड को मिला नोटिस; जानें क्या है मामला?

Coldplay Concert: फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' टूर के दौरान 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करने वाला है. लेकिन उससे पहले उनको चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट की ओर से चेतावनी दी गई है.

Coldplay Ahmedabad Concert
Coldplay Ahmedabad Concert
Vandana Saini|Updated: Jan 06, 2025, 09:36 AM IST
Share

Coldplay Ahmedabad Concert: Yellow, Fix You, और Viva La Vida जैसे शानदार गानों के लिए फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' टूर को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. बैंड 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करने वाला है. लेकिन इससे पहले अहमदाबाद की चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी टीम को नोटिस भेजा है. इसमें उनको बच्चों को इस्तेमाल न करने की वॉर्निंग दी गी है. 

नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि कॉन्सर्ट में बच्चों का किसी भी रूप में इस्तेमाल न करें. जारी किए गए नोटिस में यूनिट ने निर्देश दिया है कि बिना इयरप्लग या हियरिंग प्रोटेक्शन के बच्चों को एंट्री न दी जाए. साथ ही, 120 डेसिबल से ज्यादा आवाज के कारण बच्चों की सेहत को नुकसान हो सकता है. इन निर्देशों का पालन न करने पर ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. ये नोटिस चंडीगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर की शिकायत पर जारी किया गया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Coldplay (@coldplay)

मुंबई में कोल्डप्ले के तीन शो

धरनेवर ने कहा कि म्यूजिक इवेंट्स में तेज आवाज और रोशनी बच्चों की शारीरिक और मानसिक सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कोल्डप्ले ने पहले 18 और 19 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दो शो की घोषणा की थी. बाद में फैंस की मांग पर 21 जनवरी को एक और शो जोड़ दिया गया. फैंस उनकी परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, भारत में ये ब्रिटिश रॉक बैंड पूरे 9 साल बाद अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने जा रहा है. 

आखिर क्यों शक्ति कपूर ने अर्चना पूरन सिंह को ऑफर किए थे 50,000? सालों बाद खोला राज; बोलीं- 'बड़ी रकम..'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Coldplay (@coldplay)

9 साल बाद भारत में परफॉर्म करेगा कोल्डप्ले

जी हां, कोल्डप्ले ने साल 2016 में मुंबई में गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था, जिसमें 80 हजार लोग शामिल हुए थे. अब 9 साल बाद ये बैंड फिर भारत आ रहा है. भारत में कोल्डप्ले के गाने जैसे 'हाय्म फॉर द वीकेंड', 'यलो' और 'फिक्स यू बहुत' काफी फेमस हैं. बता दें, कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत 1997 में लंदन में हुई थी. इसके सदस्यों में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे शामिल हैं. बैंड ने अब तक 7 ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}