trendingNow12361603
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

Deadpool & Wolverine box office collection: धीमी पड़ी सुपरहीरो फिल्म की चाल, भारत में अबतक कमाए इतने करोड़

Deadpool & Wolverine box office collection day 5: हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने बॉक्स ऑफिस पर ग्लोबल तौर पर शानदार परफॉर्म किया है. फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं, लेकिन भारत में यह हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है?  

'डेडपूल एंड वूल्वरिन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Mridula Bhardwaj|Updated: Jul 31, 2024, 01:26 PM IST
Share

Deadpool & Wolverine box office collection day 5: हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, जिसमें 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के बाद सबसे बड़ी ग्लोबल ओपनिंग भी शामिल है. हालांकि, भारत में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने अब तक देश में अनुमानित 78.9 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

'डेडपूल एंड वूल्वरिन' (Deadpool & Wolverine) में रेयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) और ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) दोनों को एक साथ लाया गया है. दोनों ही मार्वल के पसंदीदा सुपरहीरो हैं. फिल्म ने शुक्रवार को भारत में 21 करोड़ रुपये की प्रभावशाली ओपनिंग की और इसके बाद यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है. वीकेंड में फिल्म ने और भी बेहतर कारोबार किया, शनिवार को 22.65 करोड़ रुपये की कमाई की और रविवार को 22.3 करोड़ रुपये की कमाई की.

क्या बनेगा '12वीं फेल' का सीक्वल? विक्रांत मैसी ने बता दिया सब सच, बोले- 'बहुत सारे कॉल आ रहे...'

पांच दिन में कमाए 78.95 करोड़ रुपये
हालांकि, शानदार शुरुआती वीकेंड के बाद फिल्म ने अपने पहले सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की और भारत में महज 6.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. वहीं, मंगलवार को भी इसने इसी तरह का कारोबार किया, जिससे अनुमानित 6.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई. पांच दिनों में 'डेडपूल और वूल्वरिन' की भारत में कुल कमाई लगभग 78.95 करोड़ रुपये हो गई.

तलाक के बाद 3.5 करोड़ रुपये का कर्ज, सड़क पर आ गई थीं एक्ट्रेस, खाया 20 रुपये थाली वाला खाना

अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है 'डेडपूल और वूल्वरिन' 
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' 2024 की अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है. इसमें 'डेडपूल और वूल्वरिन' नाम के किरदार हैं, जिन्हें रेयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने निभाया है. 2017 में 'लोगन' के बाद ह्यू जैकमैन वूल्वरिन के रूप में अपनी रिटायरमेंट से बाहर आए हैं. उन्होंने ना केवल एक्स-मैन के रूप में वापसी की है, बल्कि वह पहली बार एक लाइव-एक्शन फिल्म में फेमस कॉमिक बुक जैसा पीला और नीला सूट पहने हुए दिखे हैं. फिल्म में एम्मा कोरिन, रॉब डेलानी, लेस्ली उगाम्स, आरोन स्टैनफोर्ड, मोरेना बैकारिन और मैथ्यू मैकफैडेन सहित कई अन्य कलाकार भी हैं.

Read More
{}{}