Jennifer Lopez and Ben Affleck: बेन एफ्लेक से तलाक की खबरों के बीच हॉलीवुड डीवा जेनिफर लोपेज पहली बार बिना वेडिंग रिंग के नजर आई हैं. इस दौरान जेनिफर ने क्रॉप टॉप पहना हुआ था, जिसमें वह 54 साल की उम्र में अपना शानदार फिगर फ्लॉन्ट कर रही थीं. जेनिफर लोपेज का यह बोल्ड लुक तलाक की खबरों के बीच सामने आया है, जिस पर फैन्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस क्रॉप टॉप में जेनिफर अपने शानदार ऐब्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.
54 साल की जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की ये तस्वीरें न्यूयॉर्क की सड़कों पर टहलते हुए कैमरे में कैद की गई. जबकि बेन एफ्लेक (Ben Affleck) को लॉस एंजिल्स में अपने ऑफिस के लिए निकलते देखा गया. ग्रैमी नॉमिनेटिड सिंगर जेनिफर लोपेज को न्यूयॉर्क की सड़कों पर बेफ्रिक अंदाज में घूमते हुए देखा गया. जेनिफर ने सफेद रंग का छोटा सा क्रॉप टॉप पहना हुआ था. इसके साथ जेनिफर ने ब्लू बैगी डेनिम और पिंक कार्डिगन पहना हुआ था.
बिना वेडिंग रिंग दिखीं जेनिफर लोपेज
जेनिफर लोपेज ने स्पोर्ट्स शूज के साथ अपने लुक को कंफर्टेबल और स्टाइलिश दोनों बनाया. जेनफिर ने हाथ में एक छोटा बैग लिया हुआ था. जेनिफर ने बालों को मेसी अंदाज में बांधा हुआ था और आंखों पर डार्क सनग्लासेस लगाए हुए थे. जेनिफर ने एक हाथ डेनिम की पॉकेट में रखा था और दूसरे हाथ से बैग पकड़ा हुआ था, जिसमें वेडिंग रिंग नहीं थी. जेएलो ब्यूटी कैंपेन के दौरान जेनिफर लोपेज वेडिंग रिंग के बिना नजर आई थीं, जिसके बाद उनके और बेन एफ्लेक के सेपरेशन की खबरें फिर तेज हो गई थीं.
Jennifer Lopez spotted wearing a ‘JLo be my mama’ shirt in NYC today. pic.twitter.com/kDNqeNGBV7
— Bennifer Updates (@BenniferUpdates) July 2, 2024
पिछले कई महीनों से चल रही जेनिफर-बेन के तलाक की खबरें
बता दें कि जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के तलाक की खबरें पिछले कुछ महीनों से चल रही हैं. हालांकि, इन खबरों के बीच कई बार दोनों को बच्चों के स्कूल इवेंट्स पर एक साथ देखा गया. दोनों के एक साथ देखे जाने पर खबरों पर थोड़ा विराम लगता, लेकिन फिर घर बेचने, बेन एफ्लेक के बिना वेडिंग रिंग स्पॉट होने की खबरों के चलते तलाक की खबरों को हवा मिल जाती. जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने 2022 में शादी की थी. जेनिफर और बेन 2002 में एक साथ आए थे. दोनों ने सगाई की, लेकिन दो साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.