trendingNow12826919
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

करीना कपूर ने ब्रैड पिट की शेयर की फोटो, मिनटों में हो गई वायरल

Kareena Kapoor ने ब्रैट पिट के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस ब्रैट के साथ अपने फैन मोमेंट को शेयर करती दिखीं. 

ब्रैड पिट
ब्रैड पिट
Shipra Saxena|Updated: Jul 04, 2025, 10:35 PM IST
Share

Kareena Brad Pitt: करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट के साथ एक फैनंगर्ल मोमेंट एन्जॉय करती नजर आईं.करीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरीज सेक्शन पर हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट की हालिया रिलीज फिल्म 'एफ 1' की झलक साझा की.

करीना की फोटो

'फाइट क्लब'की तारीफ करते हुए करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा,'जब आप 60 के होकर ऐसे दिख सकते हैं तो 20 का कौन बनना चाहेगा,' इसके साथ उन्होंने तीन स्टार इमोजी और तीन लव-स्ट्रक इमोजी भी लगाए. ब्रैड पिट की फिल्म 'एफ 1' को दुनिया भर से खूब प्यार और तारीफ मिल रही है और बॉलीवुड कलाकार भी इससे अछूते नहीं दिखे.

अनन्या पांडे ने भी की तारीफ

हाल ही में, अनन्या पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बताया कि उन्हें 'एफ 1' बहुत पसंद आई' उन्होंने स्क्रीन की एक तस्वीर, साथ में पॉपकॉर्न का एक टब पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे फिल्में बहुत पसंद हैं!! मुझे एफ 1 बहुत पसंद है!! मुझे कैरेमल और चीज पॉपकॉर्न बहुत पसंद है!! और मुझे ब्रैड पिट बहुत पसंद हैं.'

करण जौहर ने लिखा ये

इसके अलावा, फिल्म के बारे में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बताया, 'परिचित ट्रॉप्स,अनुमानित बीट्स, वन-लाइनर्स जो आपको बहुत दूर से आते दिखते हैं और फिर भी... इतना मजा! आप खुद को अपनी सीट के किनारे तक पहुंचने या जोर से हांफने से नहीं रोक सकते, ब्रैड पिट ने एक आत्म-चिंतनशील जेन मोड मूवी स्टार स्वैग के साथ भूमिका निभाई है! इतना प्रभावी और हर बीट पर सटीक!'

जोसेफ कोसिंस्की के निर्देशन में बनी 'एफ 1' में डैम्सन इद्रिस, केरी कोंडोन, टोबियास मेन्जीज और जेवियर बर्डेम महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह स्पोर्ट्स ड्रामा एक रेसिंग ड्राइवर के बारे में है जो तीन दशकों के बाद फॉर्मूला वन (एफ1) में लौटता है ताकि अपने पूर्व टीममेट की अंडरडॉग टीम को पिछड़ने से बचाया जा सके. जेरी ब्रुकहाइमर द्वारा निर्मित,'एफ1' 27 जून को अमेरिका में रिलीज हुई थी'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

वो हसीना जिसकी आते ही फूट गई थी किस्मत, दे रही थीं लगातार फ्लॉप, सिंगर ने ठुकराया शादी का ऑफर, बनीं टॉप हीरोइन

 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी. इस प्रोजेक्ट की घोषणा इस साल अप्रैल में करीना की मेघना और पृथ्वीराज के साथ एक तस्वीर के जरिए की गई थी.

 

इनपुट- एजेंसी

 

Read More
{}{}