trendingNow12523434
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

27 साल बाद ताजा हुईं 'टाइटैनिक' की पुरानी यादें, लियोनार्डो ने सरेआम किया केट को KISS; फिर दिखी जैक-रोज की केमिस्ट्री

Leonardo-Kate Viral Video: लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट आज भी अपने फैंस के बीच 'टाइटैनिक' के अपने 27 साल पुराने जैक और रोज के किरदार के लिए पसंद किए जाते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिनमें दोनों की वही शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली. 

Leonardo DiCaprio And Kate Winslet Kiss
Leonardo DiCaprio And Kate Winslet Kiss
Vandana Saini|Updated: Nov 21, 2024, 07:43 AM IST
Share

Leonardo DiCaprio And Kate Winslet Kiss: यकीनन आप सभी ने 27 साल पहले 1997 में आई फिल्म 'टाइटैनिक' देखी होगी. आज भी इस फिल्म की काफी सारी यादें हमारे जेहन में कहीं न कहीं ताजा है. आज भी इस फिल्म को देखने के बाद दिल नहीं भरता. फिल्म में जैक और रोज की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था, जिनको लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने निभाया था और आज भी इनके फैंस इनको इन्हीं किरदारों से जानते और पसंद करते हैं. दोनों ने इस फिल्म के बार कई फिल्मों में काम किया. 

लेकिन इस फिल्म की जो छाप फैंस के दिलों में मौजूद है उसे कोई रिप्लेस नहीं कर पाया. दोनों को कई बार कई इवेंट्स पर साथ देखा गया है. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर 27 साल पुरानी यादों को ताजा कर दिया और 'टाइटैनिक' के जैक और रोज की केमिस्ट्री ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. दरअसल, ये वीडियो हाल ही का है. मंगलवार, 19 नवंबर को लॉस एंजिल्स के हार्मनी गोल्ड थिएटर में केट विंसलेट की नई फिल्म 'ली' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. 

वायरल हुआ लियोनार्डो और केट का वीडियो 

इसी दौरान लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट एक बार फिर मिले. स्टेज पर उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और एक दूसरे को किस भी किया. इस खूबसूरत पल को देखकर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए. 49 साल की केट विंसलेट और हाल ही में 50 साल के हुए लियोनार्डो डिकैप्रियो ने 'ली' फिल्म के पोस्टर के सामने एक साथ पोज दिया. इस दौरान विंसलेट ने अपना सिर डिकैप्रियो के कंधे पर रखा हुआ है. एक्स हैंडल (ट्विटर) पर शेयर किए गए एक वीडियो में डिकैप्रियो ने विंसलेट के अभिनय की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

KBC 16 में बेटे अभिषेक के जूते पहनकर पहुंचे अमिताभ! आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी; जानकर रह जाएगे हैरान

आज भी पसंद की जाती है दोनों की जोड़ी

वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही दोनों को साथ देखकर भी फैंस बेहद खुश हैं और अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें, लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने 1997 में जेम्स कैमरून की फिल्म 'टाइटैनिक' में साथ काम किया था. इस फिल्म में उनके किरदारों की लव स्टोरी ने फैंस का दिल जीत लिया था, जो आज भी एक सिनेमाई क्लासिक मानी जाती है. इस फिल्म ने 11 ऑस्कर पुरस्कार जीते, जिसमें सबसे अच्छा फिल्म का अवार्ड भी शामिल था. ये फिल्म दोनों स्टार्स के करियर में एक अहम मोड़ साबित हुई. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}