trendingNow12520530
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

'वन ट्री हिल' एक्टर पॉल टील का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग; 35 की उम्र में ली आखिरी सांस

Paul Teal Passes Away: साल 2010 में आई टीन रोमांटिक सीरीज 'वन ट्री हिल' में नजर आ चुके फेमस एक्टर पॉल टील ने 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी एजेंट सुसान टोलर वाल्टर्स ने उनके निधन की जानकारी दी है. 

Paul Teal Passes Away
Paul Teal Passes Away
Vandana Saini|Updated: Nov 19, 2024, 09:21 AM IST
Share

Paul Teal Passes Away: पॉल टील, जिन्हें सीडब्ल्यू के रोमांटिक सीरीज ‘वन ट्री हिल’ में उनके रोल के लिए जाना जाता था, का निधन हो गया है. उनके एजेंट सुसान टोलर वाल्टर्स ने बताया कि पॉल का निधन शुक्रवार को हुआ. वे 35 साल के थे और काफी समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग लड़ रहे थे. ये जानकारी वाल्टर्स ने सोमवार को सीएनएन को दी. बयान में कहा गया, 'उनका यूनिक टैलेंट और सुलझे हुए व्यक्तित्व ने हम सभी पर गहरी छाप छोड़ी है, जो उन्हें जानने का सौभाग्य मिला है'. 

उन्होंने आगे कहा, 'हमें जो दुख हो रहा है, वो बहुत बड़ा है और इसे भरना मुश्किल है'. इसके साथ ही टील की मंगेतर, एमिलिया टोरेलो, ने भी उनकी मौत की खबर शेयर करते हुए अपना भारी दुख जाहिर किया. उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आप बहुत जल्दी हमें छोड़ गए, एक ऐसी लड़ाई में जिसे आपने पूरी बहादुरी से लड़ा. जबकि एक हिस्सा अब भी आपके साथ चला गया है, मैं वादा करती हूं कि मैं उतनी ही मेहनत करूंगी'. 

पॉल टील के निधन से टूटी मंगेतर एमिलिया टोरेलो

उन्होंने आगे लिखा, 'जितनी मेहनत आपने हर दिन जिंदगी जीने के लिए की थी, ताकि मैं जीवन में खुशी पा सकूं. दुनिया लकी है कि उसे पॉल टील के साथ खास पल बिताने का मौका मिला, और मैं सबसे ज्यादा लकी हूं, क्योंकि मुझे तुम्हें अपना कहने का मौका मिला. मैं हमेशा तुम्हें प्यार करूंगी'. पॉल टील 2010 में आई हिट टीन रोमांस सीरीज 'वन ट्री हिल' के सीजन 7 में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, उन्होंने 2022 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'डीप वॉटर' में भी नजर आए थे. 

सिर्फ 27 साल की ये मोहतरमा हैं दुनिया की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी, 50 अरब है साल की तनख्वाह, खूबसूरती ऐसी है कि अप्सरा भी फेल

अगले साल रिलीज होगा टील का आखिरी शो 

इस फिल्म में उनके साथ बेन एफ्लेक और एना डी आर्मस भी मुख्य किरदार में नजर आए थे. इसके अलावा टील कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं, जिनमें 'गुड बिहेवियर', 'आउटर बैंक्स' और 'द वॉकिंग डेड: वर्ल्ड बियॉन्ड' शामिल है. उनके हालिया प्रोजेक्ट्स में 'डेसेंडेंट: द राइज़ ऑफ द रेड' और 'लिली' शामिल हैं, जो इस साल रिलीज हुए. वे जल्द ही आने वाली स्टारज थ्रिलर सीरीज 'द हंटिंग वाइव्स' में डरमोट मुल्रोनी, मालिन एकरमैन और ब्रिटनी स्नो के साथ नजर आने वाले हैं. ये शो अगले साल रिलीज होगा. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}