Dua Lipa Callum Turner Engagement: इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में 29 साल की दुआ ने अपने 34 साल के बॉयफ्रेंड और एक्टर कैलम टर्नर के साथ सगाई कर ली है. खबरों की मानें तो, क्रिसमस के दौरान कैलम ने घुटनों पर बैठकर दुआ को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई. अब दोनों 31 दिसंबर को दोस्तों और परिवार के साथ अपनी सगाई का जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
दुआ लीपा और कैलम टर्नर के एक करीबी सूत्र ने इस बार में जानकारी देते हुए बताया, 'दुआ और कैलम एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अपने रिश्ते को हमेशा के लिए मानते हैं. उनकी सगाई हो चुकी है और वे बेहद खुश हैं'. हालांकि, दोनों ने अभी तक सोशल मीडिया पर सगाई की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की. बावजूद इसके, फैंस ने हाल ही में दुआ के इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी खूबसूरत अंगूठी देखी, जिसके बाद वो उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने सच में सगाई कर ली, तो कुछ बधाई दे रहे हैं.
दुआ और कैलम पहली मुलाकात
दुआ और कैलम की पहली मुलाकात जनवरी 2024 में उनकी एप्पल टीवी मिनी सीरीज 'मास्टर्स ऑफ द एयर' के प्रीमियर के बाद एक पार्टी में हुई थी. दोनों का रिश्ता बेहद खास है. दोनों को लॉस एंजिल्स में दोस्तों के साथ डिनर करते और साथ में कई बार फैमिली इवेंट्स में हिस्सा लेते देखा गया है. कैलम, दुआ के के ग्लैस्टनबरी परफॉर्मेंस और रॉयल अल्बर्ट हॉल के हालिया इवेंट्स में भी हिस्सा बने थे. उनके मजबूत रिश्ते का ये सफर अब सगाई तक पहुंच गया है, जिससे दोनों बेहद खुश हैं.
Jay-Z और Diddy पर बलात्कार का आरोप, जज ने सुनाया फैसला; बोले- महिला गुमनाम रहकर लड़ सकती है केस..
दुआ के लिए खास रहा 2024
अपने पॉप सॉन्ग्स के लिए पहचाने जाने वाली दुआ लीपा के लिए ये साल बेहद खास रहा. उन्होंने हाल ही में अपने स्टेडियम टूर का पहला चरण पूरा किया और अब क्रिसमस मनाने के लिए एशिया से यूके अपने परिवार और बॉयफ्रेंड कैलम टर्नर के पास लौट आईं. दुआ के करियर का ये साल बहुत शानदार रहा और अब उनकी सगाई की खबर इसे और भी खास बना रही है. दुआ और कैलम नए साल पर लंदन में एक बड़ी पार्टी की योजना बना रहे हैं. सूत्रों का कहना है, 'ये पार्टी दुआ और कैलम के लिए यादगार होगी'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.