Taylor Swift Concert Ticket Theft: हाल ही में अमेरिका में दो लोगों पर ऑनलाइन टिकट मार्केटप्लेस StubHub से 1000 से ज्यादा टिकट चोरी करने और उन्हें बेचने का आरोप लगा है. ये लोग एक ठेकेदार कंपनी सटरलैंड ग्लोबल सर्विसेज में काम कर रहे थे, जो StubHub के लिए सेवाएं देती है. न्यूयॉर्क के प्रॉसिक्यूटर्स ने बताया कि टायरोन रोज (20) और शामारा सिमंस (31) ने एक तकनीकी गलती (loophole) का फायदा उठाकर चोरी की. इन लोगों ने खासतौर पर टेलर स्विफ्ट के ‘Eras Tour’ के टिकट को चुराया.
5.5 करोड़ रुपये की कमाई
इन लोगों ने टिकट्स को चुनाकर दोबारा बेचकर भारी मुनाफा कमाया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने चोरी किए गए टिकटों को दोबारा बेचकर लगभग 6,35,000 डॉलर (करीब 5.5 करोड़ रुपये) कमा लिए. टेलर स्विफ्ट के अलावा, इन्होंने एड शीरन, अडेल, एनबीए मैचों और यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के टिकट भी चुराए. प्रॉसिक्यूटर्स के मुताबिक, इन्होंने StubHub के 350 से ज्यादा ऑर्डर इंटरसेप्ट कर टिकटों को अपने कब्जे में ले लिया. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं.
टिकट चोरी करने का तरीका
जांच एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि क्या इनके अलावा कोई और इस अपराध में शामिल था या नहीं. न्यूयॉर्क की जिला अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज़ के मुताबिक, इन अपराधियों ने StubHub के कंप्यूटर सिस्टम में एक गड़बड़ी ढूंढ ली. पहले से खरीदे गए टिकटों को ईमेल के जरिए खरीदारों तक भेजने से पहले, इन्हें चोरी कर लिया गया. टायरोन रोज और उसके साथी ने इन टिकटों को अपने दोस्तों के ईमेल पर भेज दिया, जिसमें एक आरोपी शामारा सिमंस के साथ एक और शख्स शामिल था, जो अब इस दुनिया में नहीं है.
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
न्यूयॉर्क में पुलिस ने टायरोन रोज और शामारा सिमंस को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों पर ग्रैंड लार्सनी (बड़ी चोरी), कंप्यूटर सिस्टम से छेड़छाड़, साजिश और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अदालत में इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और इन्हें न्यायालय में पेश किया गया है. जांच अभी भी जारी है ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं और लोग भी इस घोटाले में शामिल तो नहीं थे.
सजा और साइबर क्राइम यूनिट की भूमिका
अगर ये आरोपी सबसे गंभीर अपराधों में दोषी पाए जाते हैं, तो इन्हें 3 से 15 साल तक की जेल हो सकती है. न्यूयॉर्क की जिला अटॉर्नी ने कहा कि इन्होंने बड़ी हस्तियों के इवेंट्स का फायदा उठाकर टिकट खरीदारों को धोखा दिया. साइबर क्राइम यूनिट लगातार इस तरह के ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों पर नजर रख रही है. अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से ये साबित होता है कि डिजिटल सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.