trendingNow12858014
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

All of us are dead समेत इन हॉरर वेब सीरीज ने रिलीज होते मचाया था धमाल, सीन देखते ही रोंगटे न खड़े हो जाएं तो कहना!

Horror Web Series: थ्रिलर के साथ-साथ हॉरर मूवीज के भी शौकीन हैं तो इन फिल्मों और सीरीज को आज ही अपनी वॉचिंग लिस्ट में शामिल कर लें. आइए जानते हैं ये किस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हैं.  

All of us are dead समेत इन हॉरर वेब सीरीज ने रिलीज होते मचाया था धमाल, सीन देखते ही रोंगटे न खड़े हो जाएं तो कहना!
Zee News Desk|Updated: Jul 28, 2025, 09:52 AM IST
Share

Horror Web Series: इन दिनों कई लोगों को थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज पसंद आ रही हैं. वहीं बहुत से लोग हॉरर मूवीज को भी एंजॉय कर रहे हैं. जिससे ऐसी कहानियों की डिमांड फिर से बढ़ गई है. वहीं बात करें फिल्ममेकर्स की तो वो भी इन स्टोरी में काफी रुचि दिखा रहे हैं और एक से बढ़कर एक धमाकेदार हॉरर सीरीज को बना रहे हैं. इसलिए आज हम आपको उन सीरीज के बारे में बताएंगे जिसमें जॉम्बीज की खतरनाक स्टेरीज को दिखाया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

All of Us Are Dead: कोरियन ड्रामा ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ साल 2022 में रिलीज हुआ था. ये ड्रामा जॉम्बी पर बेस्ड है इसका पहला सीजन आते ही हिट हो गया था. वहीं नेटफ्लिक्स पर ये ड्रामा खूब ट्रेंड हुआ था.

Black Summer: जॉम्बी सीरीज ‘ब्लैक समर’ का पहला सीजन साल 2019 में स्ट्रीम हुआ था. इस ड्रामा को ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया था जिसके चलते इसका दूसरा सीजन भी जल्दी ही रिलीज कर दिया गया था. इस इंटेंस जॉम्बी सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Sweet Home: एक्टर सॉन्ग कांग स्टारर सीरीज ‘स्वीट होम’ 2020 में रिलीज हुई थी अब तक इसके 3 सीजन आ चुके हैं. इस ड्रामा को देखकर अच्छे अच्छों की शिष्टी-पिट्टी गुल हो गई थी. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

The Walking Dead: ‘द वॉकिंग डेड’ एक टीवी सीरीज है इस सीरीज में जबरदस्त हॉरर ड्रामा दिखाया गया था. वहीं ऑडियंस के बीच ये सीरीज खूब पॉपुलर हुई थी जिसके चलते इस सीरीज के 11 सीजन बनाए गए. ये आज भी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.

Parasyte: The Grey: कोरियन सीरीज ‘पैरासाइट: द ग्रे’ साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज को देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. इसमें जबरदस्त थ्रिलर के साथ-साथ हॉरर भी दिखाया गया है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Read More
{}{}