trendingNow12532957
Hindi News >>हॉलीवुड
Advertisement

'थप्पड़ मत मारना...', Emmy Awards में वीर दास ने विल स्मिथ का मजाक उड़ाया, जानिए क्या था वो थड़प्पकांड

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2024 होस्ट को करने वाले पहले भारतीय हैं वीर दास. जिन्होंने शो में अपने कॉमेडी अंदाज से फिर सुर्खियां बटोरी है. इतना ही नहीं, उन्होंने बातों ही बातों में विल स्मिथ के थप्पड़कांड पर भी ताना मारा है. चलिए बताते हैं आखिर क्या बात है.

वीर दास ने विल स्मिथ का मजाक उड़ाया
वीर दास ने विल स्मिथ का मजाक उड़ाया
Varsha|Updated: Nov 27, 2024, 09:44 AM IST
Share

52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स का हाल में ही ऐलान हुआ. जहां वीर दास ने भी कमाल किया. वह बतौर होस्ट सेरेमनी से जुड़े. ऐसा करने वाले वह पहले इंडियन सेलिब्रेटी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया. इस बीच वीर दास की कई फोटोज आईं तो अब एक किस्सा भी सामने आया है. जहां उन्होंने हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ का मजाक भी उड़ाया. चलिए बताते हैं.

एमी अवॉर्ड में विल स्मिथ पर तंज मारते हुए वीर दास ने उस पल को याद दिलवाया जब स्टेज पर स्टार ने एक को थप्पड़ जड़ दिया था. बस रोस्ट करते हुए वीर दास ने कहा, 'आज रात विल स्मिथ किसी को थप्पड़ न मार दें. वरना सबका ध्यान वहीं रह जाएगा'. इतना ही नहीं, उन्होंने आगे विदेशियों को बैन करने पर भी ताना मार दिया है. उन्होंने कहा कि विल स्मिथ वाली बात तो मैं मजाक कर रहा हूं. आप तो सिर्फ विदेशियों को बैन करने के अलावा कोई चीज नहीं मार सकते. माफ कीजिएगा, ज्यादा हो गया हो तो.'

वीर दास ने मारा ताना
वीर दास के लिए भी ये मौका खास था. इस दौरान उन्होंने फैशन लेबल सलूका बाय शुभांगी बाजपेई का डिजाइन कोट-पैंट कैरी किया. ब्लैक आउटफिट में उनका स्वैग देखने को मिला. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर भी इन तस्वीरों को शेयर किया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vir Das (@virdas)

क्या था विल स्मिथ का थप्पड़कांड
ऑस्कर अवार्ड 2022 में विल स्मिथ ने सरेआम कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर थप्पड़ जड़ दिया था. ये घटना काफी चर्चा में रही थी और पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था. दरअसल क्रिस ने विल की पत्नी की बोल्डनेस का मजाक उड़ाया था. हालांकि बाद में विल स्मिथ ने इस घटना को लेकर माफी भी मांगी थी.

जीत चुके हैं एमी अवॉर्ड
मालूम हो, ये पहला मौका हीं है जब वीर दास का जलवा एमी में देखने को मिला हो. वह साल 2021 में special Vir Das: For India के लिए नॉमिनेट हुए थे. तो साल 2023 में वीर ने Netflix की special Landing के लिए एमी अवॉर्ड जीता था.

शुभमन गिल पर आ गया है प्रज्ञा जयसवाल का दिल, नाम सुनते ही हो गए एक्ट्रेस के गाल लाल, बोलीं- बना दो जोड़ी

अनन्या की सीरीज में आए थे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल में ही वह अनन्या पांडे की ओटीटी डेब्यू सीरीज कॉल मी बे में एंकर के रोल में नजर आए थे. आजकल वह इंटरनेशनल माइंड फूल टूर पर हैं. जहां वह दुनिया को अपने कॉमिक अंदाज से हंसाते गुदगुदाते दिख रहे हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}