trendingNow12636072
Hindi News >>फिल्म रिव्यू
Advertisement

Badass Ravi Kumar Review: सीटीमार डायलॉग्स और एक्शन का डोज है हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रविकुमार'

लंबे वक्त बाद हिमेश रेशमिया बड़ी स्क्रीन पर उतरे हैं. फिल्म का नाम है 'बैडएस रविकुमार'. इस फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तो फैंस का एक्साइटमेंट का लेवल हाई है. वहीं एक्टर ने टिकट के दाम को कम करके फैंस की बल्ले-बल्ले पहले से ही कर दी है.अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें.

बैडएस रविकुमार फिल्म रिव्यू
बैडएस रविकुमार फिल्म रिव्यू
Zee News Desk|Updated: Feb 07, 2025, 07:23 PM IST
Share

फिल्म:  बैडएस रविकुमार
स्टारकास्ट: हिमेश रेशमिया, सिमोना जे, कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और संजय मिश्रा
डायरेक्टर: कीथ गोम्स
फिल्म अवधि: 144 मिनट
कहां देखें: थिएटर्स
रेटिंग्स: 3.5

Badass Ravi Kumar Review (Smrity Sharma) 'बैडएस रविकुमार' फिल्म से हिमेश रेशमिया ने लंबे वक्त बाद बड़ी स्क्रीन पर कमबैक किया है. फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से वो अपने डायलॉग्स की वजह से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये डायलॉग ऐसे हैं जिसे सुनने के बाद लोग तालियां पीट रहे हैं. इन झन्नाटेदार डायलॉग के साथ हिमेश रेशमिया फैंस के लिए 'बैडएस रविकुमार' लेकर आए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि हिमेश रेशमिया की 2 घंटा 26 मिनट की फिल्म कैसी है. 

'द एक्सपोज' यूनिवर्स को हिमेश ने फिल्म 'बैडएस रविकुमार' से आगे बढ़ाया है और अब वो इसका अगला पार्ट भी बनाने की तैयारी में हैं. फिल्म की कहानी रवि कुमार के इर्द गिर्द घूमती है जो एक पुलिसवाला है, लेकिन सस्पेंड किया हुआ. कहानी में पता लगता है कि एक ऐसी रील है, जिसमें भारत की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां हैं, जो हमें भारी मुसीबत में डाल सकता है. लेकिन उन्हें रोकने और ठोकने की जिम्मेदारी रवि कुमार उठाता है. 

 

फिल्म के डायलॉग्स इसकी जान है, जिसकी झलक हम पहले ही ट्रेलर में देख चुके हैं, जैसे- 'जिन तूफानों में तुम जैसों के झोपड़े उड़ जाते हैं, उनही तूफानों में हम अपने कपड़े सुखाया करते हैं.' मजेदार बात है कि फिल्म में एक सिर्फ ऐसे दो-पांच डायलॉग्स नहीं हैं, बल्कि पूरी फिल्म ही ऐसे डायलॉग्स से भरी हुई है. 

हिमेश रेशमिया की बात करें तो इनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस है. इन्होंने फिल्म में अपने पॉवरफुल अभिनय से सभी को इंप्रेस कर दिया है. स्वैग से लेकर हिमेश का स्टाइल सब कुछ एक दम परफेक्ट है. बतौर प्रोड्यूसर, राइटर और फिल्म के हीरो होने के नाने हिमेश ने फिल्म में वो सब दिया है जो फिल्म को मसाला और फुल ऑन एंटरटेनर बनाता है. ये फिल्म 80s ये 90s तक और अभी की यंग जनरेशन को बेहतरीन लगेगी.ये तो आपको पता है कि हिमेश की फिल्मों के गाने उसकी जान होते हैं. जो हर जनरेशन के लोगों को खूब पसंद आते है और चार्टबीट पर ऐसे चढ़ जाते हैं कि लोगों की जुबान पर कब्जा कर लेते हैं. ऐसे में आपको 'दिल के ताज महल में', 'हुक्का बार' और 'तंदूरी डेज' तो याद ही होगा. 

 

फिल्म में हिमेश ने अपने स्वैग का भरपूर इस्तेमाल किया है और एक्शन से लेकर रोमांस तक में वो झलकता है. हिमेश के अलावा इसमें कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, जॉनी लीवर, प्रभु देवा, मनीष वाधवा, अनिल जियोर्ज और संजय मिश्रा सहित कई सितारे हैं. लेकिन इतना जरूर है कि जॉनी लीवर और संजय मिश्रा ने कॉमेडी के ऐसे-ऐसे पंच दिए हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. कुल मिलाकर हिमेश रेशमिया की ये फिल्म एक मसाला फिल्म है और धमाकेदार है.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}