trendingNow12789516
Hindi News >>फिल्म रिव्यू
Advertisement

Housefull 5 Film Review: डबल क्लाइमेक्स, ट्रिपल कन्फ्यूजन और भरपूर कॉमेडी,धांसू है 'हाउसफुल 5'

Housefull 5 Review: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की मचअवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' थिएटर में आ चुकी है. फिल्म को इस बार दो वर्जन में यानी दो क्लाइमेक्स है. ऐसे में अगर आप इस फिल्म के देखने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें.

हाउसफुल 5 फिल्म रिव्यू
हाउसफुल 5 फिल्म रिव्यू
Shipra Saxena|Updated: Jun 06, 2025, 01:42 PM IST
Share

फिल्म: हाउसफुल 5
निर्देशक: तरुण मनसुखानी
कहां देखें: सिनेमाघर
अवधि: 2 घंटे 43 मिनट
स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर सहित अन्य
रेटिंग: 3.5 

Housefull 5 Film Review: अगर आप हाउसफुल फ्रेंचाइजी के हर पार्ट को देखते आए हैं तो 'हाउसफुल 5' आपके लिए एक ऐसा एंटरटेनमेंट मसाला है जिसे देखते वक्त आपके पेट का बुरा हाल होने वाला है. इस फिल्म में इस बार कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का ऐला डोज मिलाया गया है कि आप पूरी फिल्म देखते हुए हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. फिल्म में आप शुरू से आखिर तक हर कैरेक्टर पर शक करेंगे. खास बात है कि फिल्म में हर किरदार कुछ छिपा रहा है और हर कोई उलझा रहा है.तो चलिए आपको बताते हैं कि एक दर्जन से ज्यादा सितारों से भरी ये फिल्म कैसी है.

दो क्लाइमेक्स डबल धमाल

'हाउसफुल 5' एक ऐसी फिल्म है जो दो क्लाइमेक्स के साथ थिएटर में आई है. मूवी को 5 ए और 5 बी नाम से थिएटर में आई है. जिसके आखिर में दो अलग-अलग क्लाइक्स और अलग एंडिंग देखने को मिलेगी. इसी वजह से फैंस के बीच इस फिल्म को देखने का क्रेज काफी ज्यादा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

क्या है 'हाउसफुल 5' की कहानी

इस फिल्म की कहानी में कॉमेडी का शानदार पंच है तो वही मर्डर मिस्ट्री के ट्विस्ट ने इसमें और जान डाल दी है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति की मौत हो जाती है और बाकी 6 लोग उस शख्स के मर्डर में फंस जाते हैं.कहानी शुरू होती है रंजीत डोबरियाल (रंजीत बेदी) के 100वें जन्मदिन पर एक भव्य यॉट पार्टी रखता है. हर कोई जश्न के मूड में है, चारों तरफ मस्ती का माहौल है. इस पूरे ड्रामे को और दिलचस्प बनाते हैं पुराने हाउसफुल स्टार्स – अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन, जो इस बार ट्रायो बनाकर दर्शकों को हंसी के झटके देते हैं. तभी एक मर्डर हो जाता है जो सबको हिलाकर रख देता है. 

सीट से चिपकाए रखेगी मूवी

इन हीरो के अलावा फिल्म में सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिज और नर्गिस फाखरी अपने-अपने किरदारों में ग्लैमर और मसाले का तड़का लगाती हैं. श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान और चंकी पांडे अपने पुराने अंदाज में हैं. इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग, पंचेज और फिल्म को एक अलग फील देती है. वहीं नाना पाटेकर और संजय दत्त जैसे एक्टर्स की मौजूदगी अलग मसाला लेकर आती है. जिसकी वजह से आप फिल्म से एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होंगे. 

क्यों देखें मूवी?

डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने इस बार एक दिलचस्प एक्सपेरिमेंट किया है फिल्म का ड्यूल क्लाइमैक्स. 5 ए और 5 बी शुरुआत में से तो एक सी है. लेकिन आखिर में जाकर क्लाइमेक्स अलग-अलग दोनों फिल्मों के होंगे. अगर आप 5 ए देखेंगे तो हत्यारा कोई और होगा और 5 बी देखेंगे तो हत्यारा कोई और होगा. यही वजह है कि फिल्म को बज काफी ज्यादा बना हुआ है. फिल्म में वैसे तो कहानी में वही पुराना हंसी ठहाके वाला पागलपन है. लेकिन मर्डर मिस्ट्री के तड़के के साथ. ऐसे में ये फिल्म एक बार देखनी तो बनती है.

Read More
{}{}