trendingNow12524684
Hindi News >>फिल्म रिव्यू
Advertisement

Naam Film Review: एक्शन-ड्रामा के पुराने दिनों की याद दिलाती है अजय देवगन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'नाम'

Ajay Devgn की 10 साल से अटकी फिल्म नाम आखिरकार थिएटर में 22 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय के साथ वो हसीनाएं नजर आएंगी जिसमें से एक तो बॉलीवुड को छोड़ चुकी हैं और दूसरी काफी कम एक्टिव है. इस फिल्म को अगर आप देखने का प्लान बना रहे हैं तो रिव्यू जरूर पढ़ लें.

अजय देवगन नाम फिल्म रिव्यू
अजय देवगन नाम फिल्म रिव्यू
Zee News Desk|Updated: Nov 22, 2024, 04:35 PM IST
Share

फिल्म: नाम
निर्देशक: अनीस बज्मी
स्टार्स: अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला और राहुल देव
टाइम: 2 घंटे 16 मिनट
निर्माता: अनिल रूंगटा

Ajay Devgn Naam Film Review: अनीस बज्मी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'नाम' एक ऐसी फिल्म है जो आपको समय में पीछे ले जाएगी. इसमें अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला और राहुल देव हैं. यह फिल्म बनने के 10 साल बाद रिलीज हुई है, जिसमें एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का ऐसा तड़का लगा है जो पुराने दिनों की आपको याद दिला देगी.

इन सवालों के मिलेंगे जवाब
बज्मी और हुमायूं मिर्जा द्वारा लिखित 'नाम' एक एंटरटेनिंग फिल्म है. यह फिल्म शेखर की कहानी बताती है कि एक गैंगवॉर के दौरान मानसिक रूप से बीमार पड़ने के बाद मनाली में नए सिरे से शुरुआत करता है. अब उसकी एक पत्नी और बेटी है. हालांकि तीन साल बाद उसका अतीत सामने आ जाता है, जिसके बाद वो उस लाइफ के बारे में जानने के लिए मुंबई चला जाता है जिसे वह भूल चुका है. क्या वह सच्चाई को बेहतर ढंग से जान पाएगा? अभी और कितने रहस्य खुलने बाकी हैं? 'नाम' के दो घंटे के रनटाइम में इन्हीं प्रश्नों के जवाब मिलेंगे. 

10 साल बाद रिलीज हो रही मूवी
तकनीकी मोर्चे पर अनीस बज्मी ने अच्छा काम किया है. इस फिल्म में अजय देवगन ने हर किरदार को बखूबी निभाया है. समीरा रेड्डी और भूमिका चावला ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ जस्टिस किया है. फिल्म में खलनायक के रूप में राहुल देव और यशपाल शर्मा का काम काबिलेतारीफ है. राजपाल यादव, विजय राज और अन्य सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ने अपने-अपने किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है. ये फिल्म भले ही काफी लंबे वक्त बाद रिलीज हो रही है लेकिन आपको एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज देगी. 

 

 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

 

Read More
{}{}