trendingNow12682864
Hindi News >>मनोरंजन
Advertisement

'वो खुद को क्या समझता है...' पाकिस्तानी एक्टर का फूटा इमरान हाशमी पर गुस्सा, किया बड़ा खुलासा

Emraan Hashmi को लेकर पाकिस्तानी एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने कहा कि 'जन्नत' फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान ने उन्हें काफी एटीट्यूड दिखाया. उस वक्त तो लगा कि ये लड़का इतना भाव क्यों खा रहा है.

इमरान हाशमी
इमरान हाशमी
Shipra Saxena|Updated: Mar 16, 2025, 07:41 PM IST
Share

Pakistani Actor On Emraan Hashmi: बॉलीवुड में जहां आदि ईरानी कई बड़े सितारों की पोल पट्टी खोल रहे हैं तो वहीं अब पाकिस्तानी सितारे भी सामने आ गए हैं. एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान एक्टर जावेद शेख ने बॉलीवुड के किसर किंग एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की पोल पट्टी खोल डाली. इन्होंने कहा कि जहां शाहरुख और सलमान खान इज्जत करते हैं तो वहीं ये लोगों को अपना गंदा एटीट्यूड दिखाते हैं.

'जन्नत' फिल्म के दौरान का किया किस्सा

इस बातचीत के दौरान जावेद ने 'जन्नत' फिल्म के सेट के शूटिंग इंसीडेंट के बारे में बात की. एक्टर ने कहा- 'मैंने इमरान हाशमी से इससे पहले कभी मुलाकात नहीं की थी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट थे.नए डायरेक्टर उस वक्त कुणाल थे. कुणाल ने मुझे सब कुछ डिटेल में एक्सप्लेन किया. लेकिन तब तक मैं इमरान से मिला नहीं था.'

वो खुद को क्या समझता है

जावेद शेख ने आगे कहा- 'हम दोनों की मुलाकात आखिर हुई साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड क्रिकेट स्टेडियम में. मैंने इमरान हाशमी से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया. लेकिन उनका रिस्पांस काफी ठंडा सा था. उन्होंने हाथ को मिलाया लेकिन उतनी गर्मजोशी से नहीं.यहां तक कि फेस भी किसी और तरफ था. तब मैंने सोचा कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारे कितनी इज्जत करते हैं लेकिन इस यंग लड़के का एटीट्यूड तो देखो. वो खुद को क्या समझता है. जब वो आया तो शूटिंग की रिहर्सल की. लेकिन तब भी उसने एक बार भी नहीं देखा. जब तक हम लोगों ने शूटिंग की. तब भी मैंने उससे बात नहीं की.'

'नहीं हुआ अभी तक तलाक...' ए आर रहमान की वाइफ सायरा बानो का बयान, बोलीं- ना कहें एक्स

'ग्राउंड जीरो' में आए नजर

'जन्नत' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया था. इसमें इमरान हाशमी के अलावा सोनल चौहान और समीर कोचर थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेफुल रही. इसके बाद 'जन्नत' फिल्म के दो सीक्वेल 'जन्नत 2' और 'जन्नत 3' है.वर्कफ्रंट की बात करें तो 'जन्नत' स्टार इमरान हाशमी डिज्नी हॉटस्टार की सीरीज 'शोटाइम' में नजर आए थे. जल्द ही 'ग्राउंड जीरो' में दिखेंगे.

 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}