trendingNow12855291
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'1000 रुपये के लिए बाथरूम साफ करती थीं पलक...' बेटी को लेकर श्वेता तिवारी का खुलासा, बनाए थे सख्त नियम

Shweta Tiwari ने पलक तिवारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि अगर बजट ओवर होता था तो पलक को घर का काम करना पड़ता था. श्वेता ने इसके अलावा भी और कई सारी बातें बताईं.  

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी
श्वेता तिवारी और पलक तिवारी
Shipra Saxena|Updated: Jul 25, 2025, 08:42 PM IST
Share

Palak Tiwari Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं और इन दिनों इब्राहिम अली खान संग डेटिंग की खबरें भी काफी ज्यादा हैं. इन सबके बीच श्वेता ने बताया कि उन्होंने पलक की परवरिश काफी डिसिप्लिन में रहकर की. अगर उन्हें पॉकेट मनी चाहिए होती थी तो उन्हें घर का काम करना होता था. एक्ट्रेस का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

घर में ऐसा था माहौल

भारती सिंह के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा- 'मैं सख्त नहीं थी लेकिन घर के कुछ नियम जरूर बनाए थए. अगर तुमने कहा कि तुम 1 बजे तक घर आ जाओगी तो तुम्हें 1 बजे तक घर के दरवाजे पर होना होगा. ऐसा कुछ नहीं है कि पार्टी में जाओगी और फिर कहोगी कि मैं एक बजे तक कैसे आ सकती हूं. मेरे पास पलक के हर दोस्त का फोन नंबर होता है. अगर तुम्हारा फोन किसी वजह से ऑफ है तो मैं पलक के दोस्तों या फिर उनकी मॉम को जरूर फोन लगाती थी कि शायद उनके पास ड्राइवर का नंबर हो.'

1000 में साफ करती थी बाथरूम

एक्ट्रेस ने कहा कि 'पलक को फाइनेंशियल रिस्पांसिबिटी डालने के लिए एक बजट बनाया था. उसका बजट अगर 25000 है और उसने 30,000 खर्च किए हैं तो बाकी घर के काम करके उसे वो कंपनशिएट करना पड़ता था. जैसे कि घर का बाथरूम साफ करने के हजार रूपये. बेड साफ करने के 500 रुपये, बर्तन धोने के 1000 रुपये. तो वो इस बात का ध्यान रखती थी कि ओवर बजट ना हो जाए.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

'घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही....' कहने वाला याद है वो नेशनल क्रश स्टार, हिट होने के बाद कहलाया मनहूस, हो गया गुमनाम

इस फिल्म से किया था डेब्यू

पलक की बात करें तो फिल्मों में आने से पहले ही 'बिजली बिजली' गाने से पॉपुलैरिटी मिल गई थी. इसके बाद साल 2023 में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म से डेब्यू किया. आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें रोजी फिल्म शामिल है. इसके अलावा वो आखिरी बार 'द भूतनी' फिल्म में नजर आई थीं. हालांकि दोनों सलमान की फिल्म और 'द भूतनी' दोनों ही धड़ाम हो गई.

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}