Rohit Shetty Show Khatron Ke Khiladi 15: हिंदी एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पॉपुलर स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हर साल की तरह इस बार भी शो में कई सेलेब्रिटी खतरों से खेलने के लिए तैयार हैं. 'बिग बॉस 18' खत्म होने के बाद अब दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो से जुड़ी नई-नई अपडेट्स भी लगातार सामने आ रही हैं. कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा एक 'बिग बॉस ओटीटी' विनर की हो रही है.
और वो कोई और नहीं बल्कि यूट्यूबर एल्विश यादव हैं. हाल ही में इन खबरों को लेकर एल्विश ने भी अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि क्यों वो इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते. 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी जितने के बाद एल्विश यादव एक बाद एक कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुके हैं. वे 'रोडीज' और 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वे 'खतरों के खिलाड़ी 15' का भी हिस्सा बन सकते हैं.
क्यों हिस्सा नहीं लेना चाहते एल्विश?
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एल्विश से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'खतरों के खिलाड़ी में खतरा है और हम खतरों से दूर रहते हैं'. उनकी इस बात से ये साफ हो गया कि एल्विश इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. 'खतरों के खिलाड़ी' के मेकर्स हर साल पॉपुलर टीवी सितारों को चुनते हैं. इस बार भी कई बड़े नाम सामने आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लिए 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स को ज्यादा अप्रोच किया गया है.
सोनाक्षी से जलते थे भाई लव-कुश! एक्ट्रेस के खुलासे ने कर दिया सबको हैरान; बोलीं- 'नोकझोंक रहती...'
वायरल हुए थे कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हुई थी, जिसमें एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और भाविका शर्मा का नाम शामिल था. हालांकि, अभी तक किसी के भी नाम को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
'खतरों के खिलाड़ी 15' की थीम और लोकेशन
हर साल 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग अलग-अलग देशों में होती है. पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो को विदेशी लोकेशन पर शूट किए जाने की चर्चा है. शो में खतरनाक स्टंट्स के साथ कई नए ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो की थीम पहले से भी ज्यादा टफ और एडवेंचरस होगी. रोहित शेट्टी अपने स्टाइल में कंटेस्टेंट्स को नए चैलेंज देंगे. फैंस को उम्मीद है कि ये सीजन जबरदस्त होने वाला है.
कब शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी 15'?
'खतरों के खिलाड़ी 15' के शुरू होने की डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शो मई या जून 2025 तक ऑनएयर हो सकता है. मेकर्स जल्द ही कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट और शूटिंग लोकेशन का खुलासा करेंगे. वहीं, इस शो के एक्साइटिंग प्रोमो भी जल्द ही रिलीज हो सकते हैं. फैंस इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार शो में कौन-कौन खतरों से खेलता नजर आएगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.