Abhishek Kumar Kiss Isha Malviya: 'बिग बॉस 17' से सुर्खियों में आए ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी केमिस्ट्री का जादू बिखेरने को तैयार हैं. इस बार दोनों एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'नि तू बार-बार' में नजर आने वाले हैं. जिसका हाल ही में पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. इस पोस्टर को देखने के बाद लोग उनसे सवाल कर रहे हैं, क्या आप फिर से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?
अभिषेक ने किया ईशा को किस
पोस्टर में ईशा और अभिषेक की नजदीकियां साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं. पोस्टर में अभिषेक को ईशा के माथे पर किस कर रहे हैं. जो दोनों की गहरी केमिस्ट्री को बयां कर रहा है. फैंस के बीच इस पोस्टर को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि ब्रेकअप के बाद पहली बार यह जोड़ी एक साथ स्क्रीन शेयर कर रही है, जिस कारण फैंस के इमोशन्स और भी गहरे हो गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं.
फैंस हुए खुश
एक यूजर ने लिखा, 'हम तो इसी के इंतजार में थे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप दोनों अब कभी अलग मत होना.' इनके अलावा, अन्य यूजर्स ने सवाल करते हुए कमेंट्स में पूछा, 'आप फिर से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं क्या?'कई लोगों ने दोनों की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग की तारीफ की और इसे 'मैजिक ऑन स्क्रीन' करार दिया.
OTT पर धमाल मचा रही 'मंडाला मर्डर्स', 'रुक्मिणी'ने दिखाया सेट के अंदर का नजारा
कार में हुए थे स्पॉट
खास बात है कि हाल ही में दोनों सितारे इस गाने की शूटिंग के दौरान एक ही कार में नजर आए थे. जैसे ही मीडिया के कैमरों ने उन्हें कैप्चर किया, दोनों ने तुरंत चेहरा छिपा लिया. बाद में जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो ईशा इन सवालों से बचती नजर आईं और कहा कि हमारे देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर बात होनी चाहिए.हालांकि, अब पोस्टर के जरिए दोनों का साथ आना यह साफ करता है कि पर्दे पर उनकी जोड़ी फिर से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है.
इनपुट-एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.