trendingNow12794518
Hindi News >>टीवी
Advertisement

खुद हिंदू और बॉयफ्रेंड मुस्लिम, लोगों को फूटी कौड़ी नहीं सुहा रहा इन दोनों का रिश्ता, एक्ट्रेस बोलीं- बेवकूफी भरी राय...

अली और जैस्मिन कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. जिसके बाद दोनों अब लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं. दोनों के धर्म अलग होने की वजह से अक्सर ट्रोल किया जाता है. ऐसे में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई.  

कौन है ये हसीना?
कौन है ये हसीना?
Shipra Saxena|Updated: Jun 10, 2025, 01:28 PM IST
Share

Jasmine Bhasin Aly Goni Relationship: टीवी की 'नागिन' जैस्मिन भसीन कई साल से मुस्लिम एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं. ये दोनों पहले काफी अच्छे दोस्त थे. लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जाता है. इन ट्रोलर्स को लेकर अब जैस्मिन भसीन ने फटकार लगाई है.

पहले सिर्फ थे दोस्त

अली और जैस्मिन भसीन टीवी के टॉप कपल्स में शामिल हैं.हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की और अपने रिलेशनशिप पर बोलीं.जैस्मिन ने कहा- 'मैं और अली पहले अच्छे दोस्त थे. लेकिन बिग बॉस में जाने से पहले हमने अपनी राहें अलग कर ली थीं. क्योंकि हमें लग रहा था कि जिस रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं उसमें रहने का क्या फायदा.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@alygoni)

जैसे हैं वैसे अपनाया

इसके बाद मैं 'बिग बॉस' गई और अली वहां पर भी आ गया.अली ने कहा कि हम रिश्ते को एक और मौका देते हैं. हम दोनों शुरू से ही एक दूसरे को प्यार करते थे लेकिन इसे मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद हम लोग नतीजे पर पहुंचे. एक दूसरे को वैसे ही अपनाया जैसे कि हम हैं.

सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ को इस चीज का है खतरा,पहली बार बोलीं- तब तकलीफ ज्यादा होती है जब...

आनी चाहिए शर्म

'इसलिए हम लोगों के लिए किसी की राय कोई मायने नहीं रखती. अगर कोई हमारे रिश्ते पर कमेंट करता है जिससे रिश्ते पर असर पड़े तो उन्हें शर्म आनी चाहिए. इस दुनिया को प्यार और पॉजिटिविटी की जरूरत है.अगर दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं और खुश हैं तो आप अपनी बेवकूफी भरी राय अपने पास रख सकते हैं. अगर कोई होशियार है तो अपनी लाइफ पर ध्यान दें. ये हमारी लाइफ है और हम अपनी चीजें खुद सुलझा सकते हैं. आपको बता दें, जैस्मिन पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं जबकि अली मुस्लिम परिवार है. जैस्मिन कई सारे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. जिसमें 'नागिन' और 'दिल से दिल तक' शामिल है. जबकि अली का सबसे पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' रहा है.

Read More
{}{}