trendingNow12779068
Hindi News >>टीवी
Advertisement

2 पीस में समंदर किनारे कहर ढा रही ये 36 साल की हसीना, बोल्ड PHOTOS शेयर कर मचाया तहलका, फैंस बोले- ‘तबाही...’

Sumona Chakravarti: हाल ही में एक सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी बाली वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिनमें वो समंदर किनारे 2 पीस में कहर ढाती नजर आ रही हैं. उनकी ब्यूटी और बाली की खूबसूरत लोकेशन ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

2 पीस में समंदर किसाने कहर ढा रही ये 36 साल की हसीना
2 पीस में समंदर किसाने कहर ढा रही ये 36 साल की हसीना
Vandana Saini|Updated: May 30, 2025, 10:07 AM IST
Share

Sumona Chakravarti Beach Photos: हम यहां 'कसम से', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे टीवी शो से अपने जबरदस्त पहचान बनाने वाली फेमस टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती की बात कर रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों बाली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, जिसकी कुछ खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. उनकी इस तस्वीरों को खास पसंद की जा रही हैं. 

इन फोटोज में सुमोना एक खूबसूरत समुंदर किनारे बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर स्माइल, बेफिक्री और कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है, जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. साथ ही फोटोज में बाली की शानदार लोकेशन और वहां की सुंदरता भी साफ देखी जा सकती है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. इन तस्वीरों में सुमोना का हर तरह के बोल्ड और दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं. उनका अंदाज बहुत ही अटरैक्टिव और एक्सप्रेसिव लग रहा है. 

बाली में वेकेशन मना रहीं सुमोना

साफ-सुथरा समंदर, हरियाली और कल्चर से भरे बाली की खूबसूरत तस्वीरें हर किसी के मन में बस गई हैं. फैंस सुमोना की तस्वीरों पर भर-भर कर कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. फोटोज देखकर लग रहा था कि उनकी छुट्टियां पूरी तरह से रिलैक्सिंग और मजेदार बित रही हैं. सुमोना ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'समुंदर शांत था, सूरज की रोशनी दमदार, एक शांत सी आग, एक कहानी तैयार. कुछ पाने की नहीं, बस यहां आकर रुकने की चाह. हर लहर में खुद को साफ देखा'. 

‘भूल चूक माफ’ मचा रही तबाही, ‘रेड 2’ की नहीं थम रही कमाई, ये एक्शन फिल्म निकली सबकी बाप, कमा लिए 4500 करोड़

फैंस हुए सुमोना चक्रवर्ती के दीवाने 

उनके इन शब्दों से भी पता चलता है कि ये ट्रिप उनके लिए काफी सुकून देने वाला अनुभव रहा. फैंस को भी उनका कैप्शन काफी पसंद आ रहा है. साथ ही फैंस सुमोना के इस बोल्ड और ब्यूटीफुल फोटोशूट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने कहा, 'क्या नजारा है और मैं उस लेडी की बात कर रहा हूं'. तो किसी ने लिखा, 'बीच पर तो आप सबसे ज्यादा सुंदर लग रही हैं'. इन फोटोज में सुमोना की छुट्टियों का हर खूबसूरत पल कैद हो गया हो. ये ट्रिप उनके लिए बहुत खास और यादगार बन गया है. 

सुमोना चक्रवर्ती का वर्कफ्रंट 

बता दें, सुमोना चक्रवर्ती को ज्यादातर लोग ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनके रोल के लिए पहचानते हैं. उन्होंने इस शो में कई सालों तक काम किया और लोगों को खूब हंसाया. लेकिन नेटफ्लिक्स पर शुरू हुए नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उनकी गैरमौजूदगी पर फैंस को भी खटक रही है. इस बारे में बात करते हुए सुमोना ने बताया था, 'कोई ब्रेकअप नहीं हुआ. हमने 10 साल साथ काम किया, जो अपने आप में बड़ी बात है. हर साल जून-जुलाई में हम ब्रेक लेते थे. आखिरी बार हमने सोनी पर शो किया था, जो 2023 में खत्म हुआ'. 

Read More
{}{}