Hina Khan Wedding Photos: रॉकी जायसवाल से शादी के बाद हिना खान (Hina Khan) लगातार कहीं न कहीं स्पॉट हो रही हैं.'ये रिश्ता क्या कहलाता है'फेम हिना ने अपनी शादी की एक और झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए 'सादगी'के बारे में बात की. हिना खान ने कहा कि उनके लिए सिर्फ यही मायने रखता है.
हिना खान ने शेयर की अनदेखी फोटोज
हिना ने इंस्टाग्राम पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मैं इस खास दिन पर खुद को उतना ही सिंपल रखने में कामयाब रही, जितना मैंने सोचा था. न भारी लहंगा,न भारी मेकअप,न हेयरस्टाइल.चमक-दमक की जरूरत नहीं, क्योंकि उनके आसपास का प्यार और देखभाल ही उन्हें चमकाता है. मैं अपने चारों ओर मौजूद प्यार से खुश हूं और यही मेरे लिए मायने रखता है.'
दुपट्टे पर लिखवाया रॉकी का नाम
हिना की साड़ी लाइट ग्रीन कलर की पिंक दुपट्टे के घूंघट के साथ थी.साड़ी पर हिना और रॉकी के नाम जरी के साथ कढ़ाई में लिखे थे, जो इस पल को और खास बनाता है. उन्होंने कुंदन ज्वेलरी नेकपीस, झुमके, चूड़ियां और मांग टीका के साथ अपने लुक को पूरा किया. मेकअप काफी सटल और लाइट करवाया.
लिखा प्यार पोस्ट
शादी के बाद एक्ट्रेस ने वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- 'दो अलग-अलग दुनिया से संबंध रखने वाले हम दोनों ने प्यार का एक नया संसार बनाया. हमारे दिल एक हुए और हमारे बीच जीवन भर का बंधन बंध गया. आज हमारा दिल मिल गया है. हम पति-पत्नी के रूप में आपका आशीर्वाद और दुआएं चाहते हैं.' हिना की सादगी और प्यार भरी शादी ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया. फैंस ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए इसे शानदार और बेहतरीन बताया. आपको बता दें, हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.