Dipika Kakkar Health Update: दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) की सर्जरी हो गई है. एक्ट्रेस को लिवर स्टेज 2 कैंसर है. जिसकी 14 घंटे तक सर्जरी चली और अब एक्ट्रेस फिलहाल स्टेबल है. इस बात की जानकारी दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने फैंस को सोशल मीडिया पर दी. जिसके बाद फैंस उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.
14 घंटे तक चला ऑपरेशन
दीपिका की ये सर्जरी 3 जून को हुई. इसे लेकर शोएब ने अब इंस्टाग्राम पर लिखा- 'बीती रात मैं दीपिका की हेल्थ को लेकर अपडेट नहीं दे पाया. इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं. दीपिका 14 घंटे तक ऑपरेशन थिएटर में रही थीं. लेकिन शुक्र है कि अब सब कुछ ठीक है वो अभी आईसीयू में ही हैं.'
अब कैसी है दीपिका की हालत?
'उन्हें अभी थोड़ा दर्द है लेकिन हालत स्थिर है. वो अच्छा रिस्पांड कर रही है आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. आप दुआ करते रहिए. जब दीपिका आईसीयू से बाहर आएंगी तो मैं आपको अपडेट दूंगा.'
पहले डिटेक्ट हुआ था बॉल जैसा ट्यूमर
दीपिका ककक्ड़ ने कुछ दिन पहले फैंस को बताया था कि उन्हें लिवर में बॉल जैसा ट्यूमर डिटेक्ट हुआ. जिसके बाद जांच में पता चला कि वो स्टेज 2 कैंसर है. इस खबर से ना केवल दीपिका के परिवार वाले बल्कि उनके फैंस बहुत घबरा गए थे. इसके बाद सर्जरी के लिए वो एडमिट भी हो गई थीं, लेकिन हालत ठीक ना होने की वजह वो पोस्टपोन करनी पड़ी. इसके बाद उनकी सर्जरी 3 जून को मुंबई के अस्पताल में हुई.
कई शोज में आ चुकीं नजर
दीपिका कक्कड़ कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. लेकिन पहचान 'ससुराल सिमर का' सीरियल से ही मिली. इस शो में दीपिका ने सालों साल सिमर का रोल निभाया. इस शो में ही दीपिका की शोएब से मुलाकात हुई थी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दीपिका ने धर्म बदलकर शोएब से शादी कर ली.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.