trendingNow12794126
Hindi News >>टीवी
Advertisement

सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ को इस चीज का है खतरा,पहली बार बोलीं- तब तकलीफ ज्यादा होती है जब...

Dipika Kakkar सर्जरी के बाद पहली बार कैमरे में स्पॉट हुई. शोएब इब्राहिम ने अस्पताल से दीपिका का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे यूट्यूब ब्लॉग में शेयर किया. इस वीडियो में दीपिका की हालत पहले से बेहतर दिखीं. साथ ही उन्होंने ऑपरेशन के बाद पहली बार फैंस से बात भी की.  

दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़
Shipra Saxena|Updated: Jun 10, 2025, 08:25 AM IST
Share

Dipika Kakkar After Surgery: दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्ट्रेस सर्जरी के बाद रिकवर हो रही हैं. यहां तक कि पहली बार दीपिका कक्कड़ फैंस के सामने आईं और बात की. हालांकि इस वीडियो में दीपिका ने ये भी बताया कि उन्हें कई स्टिचिस आई हैं. खांसी की वजह से कई बार टांकों में दर्द ज्यादा होता है.

सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) के लिवर में ट्यूमर था. जिसका करीबन 14 घंटे ऑपरेशन चला. ऑपरेशन के बाद दीपिका पहली बार फैंस के सामने आईं और उन्हें शुक्रिया. एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट ब्लॉग में फैंस से बात करती दिखीं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं आप सभी को थैंक्यू कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरे लिए प्रेयर की और अपनी दुआओं में रखा. यहां की नर्स काफी ज्यादा अच्छी और पॉजिटिव हैं. बाकी सभी भी काफी अच्छे हैं. मैं अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. मुझे तब तकलीफ ज्यादा होती है जब खांसी आती है. खांसी आने पर स्टिचिस में दर्द होता है. मुझे नहीं लगता कि मैं आप लोगों से अभी और ज्यादा बात कर पाउंगी. मैं अब तब बात करूंगी जब थोड़ा रिकवर हो जाऊंगी और ठीक महसूस करूंगी.'

पहले से बेहतर हैं एक्ट्रेस 

शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर ब्लॉग की शुरुआत दीपिका के खुद चलने और सर्जरी के बाद सॉलिड खाना खाते हुए से की. इस दौरान ब्लॉग में शोएब ने बताया कि उनकी रिकवरी अच्छी है. खांसी की वजह से थोड़ा दर्द है. लेकिन अब वो पहले से बेहतर हैं. सर्जरी के बाद वो अब कल रात थोड़ा आराम से सोईं  वो आईसीयू में 3 दिन तक रहीं और लगातार पेनिक हो रही थीं. नाक में जो ट्यूब लगा था उससे घबरा रही थीं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

शादी के बाद हिना खान ने शेयर की Unseen फोटोज, रॉकी की दुल्हनियां बन लगीं बला की खूबसूरत

इन्फेक्शन का है डर

इसके साथ ही शोएब ने बताया कि उन्हें इन्फेक्शन का डर था. इसी वजह से डॉक्टर ने ना तो मुझे और ना ही बाकी परिवार में से किसी को दीपिका के पास, जाने नहीं दिया था. जब वो डिस्चार्ज हो जाएंगी तो उनका काफी ख्याल रखना होगा. क्योंकि इन्फेक्शन होने के चांसेस हैं. दीपिका को ट्यूमर का पता चलने से ऑपरेशन तक को याद करते हुए शोएब ने कहा वो हमारे लिए काफी मुश्किल वक्त था. एक्टर ने कहा कि उन्हें वो वक्त याद आ गया जब साल 2021 में मेरे पिता भी भर्ती हुए थे. लेकिन अच्छी बात ये है कि ये दोनों इस फेज से बाहर आ गए हैं. हम लोग इस मुश्किल घड़ी में काफी पॉजिटिव रहे हैं. लेकिन इंसान होने के नाते दिमाग में कई बार निगेटिव चीजें तो आ ही जाती हैं.

 

 

 

 
Read More
{}{}