trendingNow12869998
Hindi News >>टीवी
Advertisement

क्या ब्रेकअप के 10 साल बाद टीवी पर वापस लौट रहे दिव्यांका-शरद? इस वजह से अटकलें तेज

Bigg Boss 19 से जुड़ी बड़ी खबर है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा को अप्रोच किया गया है. हालांकि, इसे लेकर दोनों ने अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.  

क्या ब्रेकअप के 10 साल बाद टीवी पर वापस लौट रहे दिव्यांका-शरद? इस वजह से अटकलें तेज
Shipra Saxena|Updated: Aug 06, 2025, 08:03 PM IST
Share

Divyanka Tripathi Sharad Malhotra: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' की शुरुआत 24 अगस्त से होने वाली है. इस शो से जुड़ी अब ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. खबरों की मानें तो इस शो में टीवी के दो उन सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया गया जिनका 10 साल पहले ब्रेकअप हो चुका है.

क्या दिव्यांका-शरद 'बिग बॉस 19' में आएंगे नजर?

ये दोनों सितारे दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा है. हालांकि इन दोनों सितारों को लेकर हर साल शो में अप्रोच करने की खबरें आती हैं. हाल ही में इन दोनों के शो में आने की फिर से काफी खबरें तेज हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन 45 लोगों को मेकर्स ने अप्रोच किया है उसमें इन दोनों का भी नाम है. बिग बॉस ताजा खबर के फैन पेज के मुताबिक कई सेलिब्रिटीज को शो के लिए अप्रोच किया है. जिसमें रति पांडे, अपूर्वा मखीजा, मिस्टर फैजू और धनश्री वर्मा का नाम शामिल है. इसके अलावा बिग बॉस तक ने दावा किया है कि शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी को भी अप्रोच किया गया है. दोनों शो में आ सकते हैं. हालांकि, दोनों ने इसे लेकर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.'

10 साल पहले हुआ था ब्रेकअप

इन दोनों की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. इन दोनों की पहली मुलाकात 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के सेट पर हुई थी. इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब रास आई. जिसके बाद दोनों ने एक एक दूसरे को 8 साल तक डेट किया लेकिन, साल 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.जिसके बाद दिव्यांका ने बाद में विवेद दहिया से शादी कर ली और शरद ने रिप्सी भाटिया से.

क्या सलमान खान से झगड़े के बाद बेघर हो गई थीं ये हसीना, क्या फिर से हो रही एंट्री?

घर में होगी राजनीति

इस बार 'बिग बॉस 19' का जो टीजर सामने आया है उसमें सलमान खान राजनेता के लिबास में नजर आ रहे हैं. प्रोमो में बताया कि इस बार घरवालों की सरकार बनेगी. ये शो जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर ऑनएयर होगा.

 

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}