The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर से लोगों को हंसाने आ रहे हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. इस शो के मेहमानों को लेकर वैसे तो काफी सुगबुगाहट है. लेकिन अब ऐसी खबरें आई हैं कि कपिल की टीम मेट्रो इन दिनों फिल्म की स्टारकास्ट के साथ शूट कर रही है.
'मेट्रो इन दिनों' कास्ट संग कपिल का शूट
करीबी सूत्रों की मानें तो शो की टीम के मुताबिक कपिल शर्मा शो की टीम 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट के साथ शूटिंग कर रही है.अनुराग बसु की इस फिल्म में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख और अनुपम खेर के अलावा नीना गुप्ता हैं. ये फिल्म थिएटर में 4 जुलाई को दस्तक देगी. कहा जा रहा है इस शो की शूटिंग 3 जून को शुरू होगी. इस शूट को लेकर टीम काफी ज्यादा एक्साइटेड है.
कौन होगा पहला मेहमान?
कपिल के शो के पहले मेहमान को लेकर अभी तक कुछ क्लियर नहीं हो पाया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि हो सकता है कि 'मेट्रो इन दिनों' वाला एपिसोड हो सकता है कि इस सीजन का पहला एपिसोड हो. लेकिन अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है.
21 जून से होगा स्ट्रीम
इस शो को लेकर कपिल शर्मा ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. खास बात है कि इस बार शो में कुछ टैलेंटेड लोगों को भी स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिलेगा. इस शोमें कपिल और कृष्णा अभिषेक के अलावा अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर भी हैं. खास बात है कि कृष्णा 'लॉफ्टर शेफ' में भी वाइफ कश्मीरा के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसे में वो कपिल के शो के कमबैक को लेकर काफी खुश हैं. ये शो 21 जून से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर शनिवार को स्ट्रीम होगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.