Shweta Tiwari Ex Husband Raja Chaudhary: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और राजा चौधरी के तलाक को 13 साल हो गए हैं. ये दोनों साल 2012 में अलग हो गए थे.उस वक्त श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इस पर सालों बाद राजा चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में राजा ने श्वेता के सभी आरोपों पर बात की. साथ ही ये भी कहा कि जिस वक्त तलाक चल रहा था उस वक्त वो एक्टर को डेट कर रही थीं.
घरेलू हिंसा के आरोपों से किया इंकार
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राजा चौधरी ने इन सब बातों पर खुलकर बात की. राजा चौधरी से एक्ट्रेस पर हाथ उठाने की खबरों से इंकार किया है. इन्होंने कहा कि वो एक दो बार आक्रामक जरूर हुए थे.राजा ने कहा- 'ऐसा कभी नहीं हुआ. ये गलत है. एक दो बार मैंने उनके घर के दरवाजे जरूर तोड़े थे. ये तब की बात है जब हम अलग हो चुके थे. वो भी बेवकूफी में. वो लोग चाहते थे कि मैं बाहर ही रहूं. अंदर ना जाऊं. उनके दरवाजा खोल देना चाहिए इज्जत से. मैं बात करके चला जाता लेकिन उन्होंने मुझे उकसाया.'
सेट से रहती थीं गायब
इसके अलावा राजा ने श्वेता तिवारी का उनके को- एक्टर सीजेन संग अफेयर को लेकर भी बात की. राजा ने दावा किया किया 'श्वेता उन्हें धोखा दे रही थी. शादीशुदा होने के बाद भी उनका कसौटी जिंदगी के को-एक्टर सीजेन खान के साथ अफेयर चल रहा था. जिसके बारे में उन्हें तलाक के दौरान पता चला था. पुरानी बातों को याद करते हुए राजा ने कहा- 'एक गाड़ी थी. जिसमें उनके डॉक्यूमेंट्स थे तो वो श्वेता के शूटिंग सेट पर गए थे. वहां जाकर देखा तो उनकी एक्स वाइफ सीजेन के ड्राइवर के साथ आ रही थीं और सीजेन भी उनके साथ ही थे.शूटिंग सेट पर सुबह से चल रही थी लेकिन श्वेता सेट से गायब थीं. '
मुझे धोखा दिया, सीजेन से चल रहा था अफेयर
राजा ने आगे श्वेता पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि 'उस समय उनके अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो एक्ट्रेस से उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर सवाल कर पाते. जब भी श्वेता से वो सवाल करते तो वो उन पर शराबी होने का आरोप लगा दिया जाता था.' आपको बता दें, श्वेता तिवारी और राजा चौधरी ने साल 1998 में शादी की थी. लेकिन रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला.2007 में तलाक की अर्जी डाली और 2012 में तलाक हो गया था. राजा और श्वेता की एक बेटी है पलक तिवारी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.