Raja Chaudhary on Shweta Tiwari: तलाक के 13 साल बाद श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने अपने अपने और श्वेता के रिश्ते पर खुलकर बात की. साथ ही एक्ट्रेस को अनपढ़ और चॉल में रहने वाली तक कहा.
राजा का श्वेता से सवाल
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राजा चौधरी ने कहा- 'अगर मुझे मौका मिले तो मैं श्वेता से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने हम दोनों के बीच की गलतफहमियों को दूर क्यों नहीं किया.हम लोगों की चीजों में पुलिस को शामिल क्यों नहीं किया.'
वो मुझसे ज्यादा पैसे कमाती थीं
राजा ने अपने इंटरव्यू में ये माना कि श्वेता बड़ी स्टार है. वो उनके ज्यादा पैसा कमाती हैं जिसकी वजह से उन्हें जज किया जाता है. एक्टर ने कहा- 'वो ज्यादा पैसे कमाती थी मैं उनके मुकाबले कम पैसा कमाता था. लेकिन मैं कमाता था क्या ये मायने नहीं रखता.एक आदमी जिंदगी भर कमाता है लेकिन जब एक औरत कमाना शुरू करती है तो उसे लगता है कि उसी का पैसा है.'
उसने कभी पैसे नहीं देखे
राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी के फाइनेंशियल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की. राजा ने कहा- 'तुमने कभी पैसे नहीं देखे. बचपन से तुमने गरीबी की जिंदगी जी है.चॉल में जी हो. जब पैसा आ जाता है तो लोगों का दिमाग खराब हो जाता है.पढ़ाई तुमने की नहीं है, वैसे भी अनपढ़ हो.'
राजा और श्वेता की डील
एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि श्वेता तिवारी और राजा के बीच एक समझौता हुआ था. श्वेता की लीगल टीम ने राजा के सामने शर्त रखी थी कि वो तलाक के बाद अपनी बेटी पलक से नहीं मिलेंगे. तभी राजा ने शर्त रखी थी कि मलाड वाला घर जो श्वेता और उनके नाम था वो राजा को दे देंगी. इस डील पर बात करते हुए राजा ने कहा- 'कोई भी मुझे फ्लैट किराए पर देने को तैयार नहीं था. इसलिए मुझे फ्लैट मेरे हक के साथ मिल गया. वो मुझे कुछ देना नहीं चाहती थी. कोर्ट की वजह से मुझे फ्लैट मिला.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.