trendingNow12822122
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'पढ़ाई तुमने की नहीं है वैसे भी अनपढ़ हो...' तलाक के 13 साल राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी पर लगाए आरोप, की थी एक्ट्रेस से डील

Raja Chaudhary ने श्वेता तिवारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राजा ने ना केवल श्वेता को अनपढ़ कहा बल्कि उस डील के बारे में भी बताया जो उनके और श्वेता के बीच हुई थी.  

राजा चौधरी और श्वेता तिवारी
राजा चौधरी और श्वेता तिवारी
Shipra Saxena|Updated: Jul 01, 2025, 10:08 AM IST
Share

Raja Chaudhary on Shweta Tiwari: तलाक के 13 साल बाद श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने अपने अपने और श्वेता के रिश्ते पर खुलकर बात की. साथ ही एक्ट्रेस को अनपढ़ और चॉल में रहने वाली तक कहा.

राजा का श्वेता से सवाल

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राजा चौधरी ने कहा- 'अगर मुझे मौका मिले तो मैं श्वेता से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने हम दोनों के बीच की गलतफहमियों को दूर क्यों नहीं किया.हम लोगों की चीजों में पुलिस को शामिल क्यों नहीं किया.'

वो मुझसे ज्यादा पैसे कमाती थीं

राजा ने अपने इंटरव्यू में ये माना कि श्वेता बड़ी स्टार है. वो उनके ज्यादा पैसा कमाती हैं जिसकी वजह से उन्हें जज किया जाता है. एक्टर ने कहा- 'वो ज्यादा पैसे कमाती थी मैं उनके मुकाबले कम पैसा कमाता था. लेकिन मैं कमाता था क्या ये मायने नहीं रखता.एक आदमी जिंदगी भर कमाता है लेकिन जब एक औरत कमाना शुरू करती है तो उसे लगता है कि उसी का पैसा है.'

उसने कभी पैसे नहीं देखे

राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी के फाइनेंशियल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की. राजा ने कहा- 'तुमने कभी पैसे नहीं देखे. बचपन से तुमने गरीबी की जिंदगी जी है.चॉल में जी हो. जब पैसा आ जाता है तो लोगों का दिमाग खराब हो जाता है.पढ़ाई तुमने की नहीं है, वैसे भी अनपढ़ हो.' 

श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी का बड़ा आरोप, बोले- शादीशुदा होते हुए भी कसौटी एक्टर से चल रहा था अफेयर

राजा और श्वेता की डील

एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि श्वेता तिवारी और राजा के बीच एक समझौता हुआ था. श्वेता की लीगल टीम ने राजा के सामने शर्त रखी थी कि वो तलाक के बाद अपनी बेटी पलक से नहीं मिलेंगे. तभी राजा ने शर्त रखी थी कि मलाड वाला घर जो श्वेता और उनके नाम था वो राजा को दे देंगी. इस डील पर बात करते हुए राजा ने कहा- 'कोई भी मुझे फ्लैट किराए पर देने को तैयार नहीं था. इसलिए मुझे फ्लैट मेरे हक के साथ मिल गया. वो मुझे कुछ देना नहीं चाहती थी. कोर्ट की वजह से मुझे फ्लैट मिला.' 

 

 

 

Read More
{}{}