Shweta Tiwari Ex Husband Raja Chaudhary: श्वेता तिवारी के एक्स पति राजा चौधरी एक बार फिर से 'तेनाली राम' सीरियल के नए सीजन में आने वाले हैं. इससे पहले वो 'ये रिश्ता अंजाना' में नजर आए थे. हाल ही में एक्टर ने अपनी निजी लाइफ से लेकर प्रोफेशन पर खुलकर बात की. एक्टर ने कहा कि लोगों ने मेरे बारे में एक राय बना ली थी जिसका असर उन पर काफी पड़ा.
परसेप्शन की वजह से करियर पर असर
श्वेता तिवारी से तलाक और विवाद का काम पर क्या असर हुआ उसके बारे में बताया. एक्टर ने कहा- 'मुझे नहीं लगता आज मेरे पास उतना काम है जितना मैं डिजर्व करता हूं.इसके पीछे की वजह मुझे लेकर फैली निगेटिव चीजें हैं. जो लोग मुझसे कभी मिले भी नहीं उन्हें भी लगने लगा कि मैं उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता हूं. मुझे लोगों के परसेप्शन की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा.'
शराब की लत ने बर्बाद की जिंदगी
राजा ने कहा कि उनकी जिंदगी को बर्बाद करने में सबसे बड़ी वजह शराब पीना था.'शराब मेरी जिंदगी का मेजर इशू रहा है. लेकिन मुझे इसका एहसास काफी देर से हुआ. मैंने खुद इससे बाहर आने की बहुत कोशिश की. मैंने अपने आपको और बिजी रखा ताकि ये आदत छूट सके. मैं अपने आपको हमेशा सही ट्रैक पर रहने के लिए पुश करता रहता हूं.
साल, 2021 से मेरी लाइफ ठीक है. मैं अब ज्यादा क्लीयरली सोच सकता हूं और खुश हूं.राजा ने कहा कि मेरा परिवार मेरी रिकवरी के दौरान एक मजबूत पिलर रहा है. मेरे पिता मेरी शराब की लत को लेकर अनकंफटेबल थे. आखिरकार, आपको परिवार के साथ ही रहना होता है. जब वो आपसे खुश नहीं होते हैं तो आपको इस बात का एहसास होता है कि आपको अपने अंदर बदलाव लाने की जरूरत है. एक बार तो मैंने फैसला किया कि खुद को सरेंडकर कर दूंगा. मेरा परिवार हर मुश्किल दौर में मेरे साथ रहा है.'
क्या है शादी का प्लान?
श्वेता तिवारी से तलाक लेने के बाद राजा ने दिल्ली बेस्ड कॉरपोरेट प्रोफेशनल से शादी की थी. जिसका नाम श्वेता सूद था. लेकिन उनसे भी अलग हो गए.ऐसे में लव और अरेज मैरिज या फिर शादी को लेकर एक्टर के प्लान के बारे में पूछा गया तो कहा कि 'मैं कुछ भी प्लान नहीं कर रहा हूं. जब होना होगा तो होगा.'
क्या पलक से बात करते हैं राजा?
इस इंटरव्यू में जब राजा से पूछा गया कि पलक से क्या वो मिलते हैं? जवाब में एक्टर ने कहा- 'हम लोग टच में रहते हैं. उसके पास जब भी टाइम होता है तो अपने बिजी शिड्यूस से वक्त निकालकर मिल लेती है. मैं भी यही करता हूं. मुझे उस देखकर प्राउड फील होता है.' आपको बता दें, श्वेता तिवारी ने एक्स पति राजा चौधरी पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके काफी वक्त बाद वो राजा से अलग हो गई.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.