Urvashi Dholakia on Ekta Kapoor: 'कसौटी जिंदगी' की सीरियल को ऑफ एयर हुए, तो एक अरसा बीत गया है. लेकिन इस शो के तीन किरदार ऐसे हैं जो लोगों की जुबान पर आज भी है. ये तीन किरदार प्रेरणा, अनुराग और निगेटिव रोल निभाने वाली कोमोलिका हैं. हाल ही में कोमोलिका ने अपने इस शो को लेकर खुलकर बात की.साथ ही ये भी बताया कि इस शो के शूट होने से पहले एकता कपूर ने उनसे ऐसी बात कह दी थी कि वो हैरान रह गई थीं.
तुम नेक्स्ट बिग सेक्स बॉम हो
उर्वशी ढोलकिया ने Hauterrfly से बातचीत करते हुए कहा- 'जब मैं एकता कपूर के ऑफिस उनसे मिलने गई थी तो उन्होंने देखते ही कहा था कोमोलिका. मुझे तो समझ ही नहीं आया था कि कौन है ये. तब उन्होंने कहा कि ये तुम्हारे किरदार का नाम है. उस वक्त उन्होंने ये भी कहा था कि तुम नेक्स्ट बिग सेक्स बॉम हो टीवी की. मैंने उन्हें बस ब्लैंक फेस के साथ देखती रही क्योंकि कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. मैं पूरे बालाजी ऑफिस में यही सोचते हुए घूमती रही कि आखिर वो मुझसे क्या एक्सपेक्ट कर रही हैं?'
आईमेकअप को लोग कहते थे ओवर द टॉप
इससे साथ ही उर्वशी ने कहा कि 'ये किरदार तो लोगों को घरों तक पॉपुलर हो गया. लेकिन उस वक्त आईमेकअप देख लोग कहते थे कितना ओवर द टॉप है. लेकिन आजकल तो सभी सेलिब्रिटीज ऐसा मेकअप करते हैं. उस वक्त लोग मुझे हेट करना पसंद करते थे. मैं बच्चों के बीच भी काफी फेमस हो गई थी.'
2001 में आया था शो
'कसौटी जिंदगी की' शो 29 अक्टूबर, 2001 को ऑनएयर हुआ था और 28 फरवरी 2008 को ऑफ एयर. इसमें श्वेता तिवारी के अलावा सिजेन खान और रोनित रॉय थे. ये लोगों के बीच उस वक्त सबसे पॉपुलर शो था. इस शो के बाद उर्वशी 'बिग बॉस सीजन 6' का हिस्सा भी रही. यहां तक कि उस सीजन की विनर भी रहीं. आपको बता दें, उर्वशी की कम उम्र में शादी हो गई थी. उनके दो बच्चे हैं और पति से तलाक हो चुका है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.