trendingNow12851298
Hindi News >>टीवी
Advertisement

सड़सी चिमटा झाड़ू और जूता, घर के हर सामान से पिटी 'क्योंकि' की ये हसीना, दिन रात कोसती थी खुद की मां, तब से करती हैं नफरत

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है.इन्होंने कहा कि ऐसी कोई चीज नहीं है जिससे वो पिटी ना हो. मां को बेटा चाहिए था और मैं बेटी थी. मैं अपनी मां से नफरती करती थी.

कौन है ये हसीना?
कौन है ये हसीना?
Shipra Saxena|Updated: Jul 22, 2025, 09:12 PM IST
Share

Jaya Bhattacharya Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Actress: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'कोशिश: एक आशा' जैसे सीरियल से टेलीविजन में राज करने वाली एक्ट्रेस एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य याद है. ये वहीं, जया हैं जिन्होंने 'क्योंकि...' में पायल का रोल निभाया था.इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी निजी लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो मां की मार से ढीठ बन गई थीं.

हर चीज से पिटी

ये खुलासे जया ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में किए. एक्ट्रेस ने कहा- 'उनके माता पिता को शादी नहीं करनी थी. उनके अपने अधूरे रह गए थे. वो परिवार में आकर खुश नहीं थी. तो वो जो कुछ भी मुझे दे पाए वो अधूरा सा था. मैं डंडे से पिटी, चिमटी से पिटी, जूते और झाड़ू से पिटी और सड़सी से पिटी और मैं ढीठ थी.मेरा ऐसा हो गया था कि मार लो लेकिन नहीं करेंगे. मां के साथ अच्छा रिश्ता नहीं था. मैं अपनी मां से खफा थी. लेकिन वो मेरी गुरु थी. मैंने उनसे वो सब सीखा था जो मुझे नहीं करना चाहिए था. '

मां कहती थी- बेटी खराब है

एक्ट्रेस ने कहा कि 'उन्हें कभी भी मां का सपोर्ट नहीं मिला. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इकलौती संतान थीं. एक ही कमरे में किचन बाथरूम सब था. जब पहला शो आया तो बाते होने लगीं कि इस लाइन की लड़कियां खराब हो जाती हैं. औरतें मेरे बारे में बुरा कहती थी और मां हां में हां मिलाया करती थीं. वो कहती थीं कि हां मेरी बेटी खराब है.' 

90s की टीवी की टॉप एक्ट्रेस का असल में ऐसा है असली चेहरा,  होश उड़ा देगा बिना मेकअप वाला ये लुक

नफरत करती थी उनसे

जया ने कहा कि उनकी मां से आखिरी बात तब हुई थी जब वो अस्पताल में भर्ती थीं. उन्होंने कहा था कि तुमने अस्पताल में डालकर मेरी बॉडी खराब कर दी है. उस वक्त दंग रह गई थी. जबकि पिता ने कहा कि ये ऑपरेशन करवाओ तो मैंने करवाया. जो भी था सारा पैसा लगा दिया. मुझे जरूर नहीं थी क्योंकि मैं नफरत करती थी. वो मेरे हाथ से खाना नहीं खाती थीं. उन्हें बेटा चाहिए था. 

Read More
{}{}