trendingNow12790131
Hindi News >>टीवी
Advertisement

एकता कपूर...वो नाम जिसने बदल दी प्राइम टाइम की परिभाषा,सालों साल TRP पर किया राज

49 साल की टीवी की वो क्वीन जिसने टेलीविजन शो का थीम ही बदलकर रख दिया. इन्होंने कहानियों को कुछ ऐसे अंदाज में बुना कि हर कोई उनका मुरीद हो गया है. एकता कपूर को 7 जून को बर्थडे है चलिए आपको इनके शोज के बारे में बताते हैं.

एकता कपूर
एकता कपूर
Shipra Saxena|Updated: Jun 06, 2025, 07:31 PM IST
Share

Ekta Kapoor Birthday: टीवी की वो हसीना जिसने टेलिविजन का इतिहास बदल कर रख दिया था. इन्होंने एक से बढ़कर एक ऐसे सीरियल्स बनाएं जिसने रिकॉर्ड तोड़ सालों साल टीआरपी दी. इन सीरियल्स को बनाने के पीछे जिसका दिमाग है वो कोई और नहीं एकता कपूर हैं. वो सिर्फ एक कामयाब प्रोड्यूसर नहीं, बल्कि एक ऐसा नाम बन चुकी हैं जिसे हर घर में लोग जानते है.  

बनाई शानदार कहानियां

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लेकर ‘कसौटी जिंदगी की’ तक, डर से भरी ‘नागिन’ सीरीज से लेकर ओटीटी तक, ‘ब्रांड एकता’ कोई नाम भर नहीं, बल्कि एक लहर है. उन्होंने सिर्फ शो नहीं बनाए, बल्कि बेहतरीन से बेहतरीन कहानियां दिखाकर देश के सामने मिसाल पेश की कहानियां कैसे दिखाई जाती हैं. 

टीआरपी पर सालों तक तक कब्जा

एकता कपूर ने सीरियल में ऐसी कहानियां बुनी जो लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसा कब्जा जमा गई कि उनके निशान आज भी है. एकता वो हस्ती हैं जिन्हें टीआरपी की नब्ज पता है. फिर चाहे मिहिर का 'क्योंकि सास भी कभी थी' में मरकर फिर जिंदा होना या हो या फिर 'नागिन' जैसे सीरियल से मौनी रॉय को घर-घर पॉपुलैरिटी दिलवानी हों. एकता ने साबित कर दिया को वो हर चीज में माहिर हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

बदल दी टीवी शोज की इमेज

एकता के सीरियल लोगों की आदत बन गए, उनके किरदार मिसाल बन गए, और उनकी कहानियां जो कभी बहुत ड्रामेटिक तो कभी बेहद बोल्ड होती थीं, हमारे समाज की भावनात्मक उलझनों का आइना बन गईं. आलोचक भले ही इनकी हकीकत पर बहस करते रहे, लेकिन दर्शक तो बस उनकी कहानियों के दीवाने हो गए. एकता को अपने दर्शकों की नब्ज उनसे भी बेहतर समझ थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

Bigg Boss 19 में इस हसीना को किया गया अप्रोच, खुद बताया करेंगी या नहीं, जानिए जवाब

हर शो कुछ कहता है

लेकिन जो बात एकता को एक असली ‘ब्रांड’ बनाती है, वो है उनका लगातार बदलते रहना. 2000 के दशक के डेली सोप्स से लेकर 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल', 'अपहरण' और 'द मैरिड वुमन' जैसे बोल्ड डिजिटल शोज़ तक, उन्होंने हर बार खुद को नए अंदाज में पेश किया. आज के दौर में,जहां हर चीज तेजी से बदल रही है और लोगों का ध्यान टिकता नहीं, वहीं एकता कपूर उन गिने-चुने नामों में से हैं जिनका नाम ही किसी कहानी को बेचने के लिए काफी होता है. आपको बता दें, एकता कपूर का 7 जून को बर्थडे है. 

 

 

 

 

 
Read More
{}{}