trendingNow12751642
Hindi News >>टीवी
Advertisement

‘अनुपमा’ से झगड़े के बाद मनीष गोयल ने छोड़ा शो? खुद बताया क्या है माजरा, बोले- ‘मैं उन्हें अब से नहीं जानता...’

Anupamaa: हाल ही में टीवी के फेमस शो 'अनुपमा' को लेकर एक और बड़ी खबरें समाने आ रही है, जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि शो में राघव का किरदार निभा रहे मनीष गोयल की रूपाली गांगुली से कुछ अनबन चल रही है, जिसके चलते वो शो छोड़ सकते हैं. एक्टर ने इसके बारे में बात करते बताया कि...

‘अनुपमा’ से झगड़े के बाद मनीष गोयल ने छोड़ा शो?
‘अनुपमा’ से झगड़े के बाद मनीष गोयल ने छोड़ा शो?
Vandana Saini|Updated: May 10, 2025, 12:58 PM IST
Share

Manish Goel Quits Anupamaa: टीवी के फेमस शो 'अनुपमा' इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है. शो में रूपाली गांगुली लीड रोल प्ले कर रही हैं. ये शो पिछले 5 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हालांकि, शो में काफी सारे ऐसे किरदार और कलाकार रहे हैं, जो अब शो छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन रूपाली गांगुली को लोग इतना प्यार और पसंद करते हैं कि वो अभी तक शो में बनी हुई हैं. इसके साथ ही शो कुछ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में बना रहता है. 

अब खबर आ रही है कि शो में राघव का किरदार निभा रहे मनीष गोयल शो छोड़ सकते हैं, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है. सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष गोयल के शो छोड़ने की वजह उनके और रूपाली गांगुली के बीच अनबन बताई जा रही है. हालांकि, उनकी और से इस खबर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और ना ही जी न्यूज इसकी पुष्टि करता है. इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया कि मनीष और रूपाली के बीच कुछ मतभेद हैं. 

क्या शो से बाहर होंगे मनीष गोयल?

इसी वजह से मनीष शो से बाहर हो सकते हैं. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि उनके शो छोड़ने के बाद कहानी में फिर से एक लीप यानी बड़ा बदलाव आने वाला है, लेकिन मनीष गोयल ने इन सभी खबरों का खंडन किया है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और ये खबर पूरी तरह से झूठी है. उन्होंने कहा, 'रूपाली और मेरी पहचान आज की नहीं है. जब मैं मुंबई आया था, तभी से हम एक-दूसरे को जानते हैं. ये हमारा चौथा प्रोजेक्ट है. लोग यूं ही अफवाहें फैलाते हैं, जबकि इस बार ना कोई चिंगारी है और ना ही कोई आग'.

61 साल पुराना वो गाना, जो आज भी हर दिल में है बसा, बनाने में खर्च हुए थे 14 करोड़, सुनते ही खड़े हो जाते हैं रोंगटे

मनीष गोयल ने बताई सच्चाई

मनीष ने शो छोड़ने की खबरों को भी गलत बताते हुए कहा, 'आज मेरी 6 सीन की शूटिंग है, जिसमें से मैं 4 शूट कर चुका हूं. ऐसे में शो छोड़ने की बात कहां से आई?'. मनीष का कहना है कि वो शो में पूरी तरह एक्टिव हैं और शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देते, क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं होती. मनीष ने ये भी साफ किया कि उनका किरदार राघव शुरुआत से ही एक कैमियो यानी अच्छा खास बड़ा किरदार है, जो लंबे समय कर शो में नजर आ सकता है. 

पहले भी कई कलाकार छोड़ चुके शो

उन्होंने बताया कि ये रोल करीब 4 महीने के लिए प्लान किया गया था, जिसमें से तीन महीने पूरे हो चुके हैं. उनके मुताबिक अगर कैमियो बढ़ता है तो अच्छा है और अगर नहीं भी बढ़ता तो कोई बात नहीं, क्योंकि उन्हें पहले से इसकी जानकारी थी. बता दें, इससे पहले भी ऐसी अफवाहें उड़ चुकी हैं कि रूपाली गांगुली और उनके को-स्टार सुधांशु पांडे के बीच बातचीत बंद हो गई थी. बताया जाता है कि सुधांशु ने 2024 में शो को अलविदा कह दिया था. ऐसे में 'अनुपमा' के सेट पर एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री और रिश्ते अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. 

Read More
{}{}