trendingNow12710449
Hindi News >>टीवी
Advertisement

टीवी का वो टॉप एक्टर, जिसकी पहली बीवी हिंदू, दूसरी है मुस्लिम, 'क्राइम पेट्रोल' ने बना दिया बेटर इंसान

50 साल के एक्टर ने बताया कि क्राइम शोज ने उनका जिंदगी को लेकर नजरिया काफी बदल दिया. वो खुद को पहले से बेटर इंसान मानते हैं. इतना ही नहीं वो सालों से इन शोज को होस्ट भी कर रहे हैं.  

कौन है ये एक्टर?
कौन है ये एक्टर?
Shipra Saxena|Updated: Apr 08, 2025, 08:18 PM IST
Share

Guess This Actor: क्राइम टीवी शोज लोग खूब देखना पसंद करते हैं. इसमें आसपास में घटी  ऐसी कहानियों को दिखाया जाता है जिसे देखने के बाद कई बार आप सोच में डूब जाते हैं. लेकिन अगर हम आपको कहे कि इसी 'क्राइम शोज' ने एक टीवी एक्टर को और बेटर इंसान बना दिया. ये शब्द शायद पढ़कर आपको झटका लगेगा. लेकिन ये बात सोलह आने सच है.

कौन है वो एक्टर?
जिस एक्टर ने ये बात कबूली है वो 50 साल का है. साथ ही बॉलीवुड में कभी टॉप एक्टर और राजनीति में कदम रखने वाले एक्टर से इसका सीधा कनेक्शन है. दरअसल, ये बात किसी और ने नहीं बल्कि 'क्राइम पेट्रोल' (Crime Petrol) शो को होस्ट करने वाले एक्टर अनूप सोनी (Anup Soni) ने कही. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anup Soni (@anupsoni3)

राज बब्बर के दामाद अनूप सोनी

अनूप सोनी वेटरन एक्टर राज बब्बर के दामाद और उनकी बेटी जूही बब्बर के पति हैं. हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएनएनस से बात करते हुए अनूप सोनी ने 'क्राइम पेट्रोल' शो को लेकर बात की. एक्टर ने कहा- 'क्राइम पेट्रोल मेरी लाइफ का करियर हाइलाइट है. मुझे इस बात की खुशी है कि लोग इसे पसंद करते हैं. इस शो को होस्ट करते हुए मैं एक बेटर इंसान बन गया हूं. मैंने अपने अंदर कई बदलाव देखें हैं. जिसमें जिंदगी विचारों से लेकर जिंदगी को जीने की अप्रोच शामिल है.'

लोगों ने सीख को जिंदगी में उतारा
एक्टर ने कहा कि बीते कई सालों में उनकी मुलाकात ऐसे लोगों से हुई जिन्होंने इसके कई एपिसोड देखें और इससे सबक लिया. उन लोगों ने शो की तारीफ की. साथ ही शो देखकर जो सीख मिली उसे भी जिंदगी में उतारा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anup Soni (@anupsoni3)

अलर्ट रहना चाहिए

जब एक्टर से पूछा गया कि वो असलियत से कैसे लोगों को इंगेज करवाते हैं? इसका जवाब देते हुए अनूप सोनी ने कहा- 'जब मैं शो को होस्ट करता हूं तो मेरा पहला फोकस यही रहता कि ऑडियंस इससे कनेक्ट हो. मैं उनके सामने कभी ऐसे नहीं आता कि ज्यादा जानकारी है इस पर. बल्कि ऐसा प्रीटेंड करता हूं कि मुझे भी जानकारी नहीं थी. मेरी अप्रोच हमेशा बैलेंस करने की होती है. हम लोगों को अलर्ट रहना चाहिए.'

'अनुपमा' फेम एक्टर सुधांशु पांडे समेत 7 लोगों के खिलाफ जारी रहेगी कार्यवाही, कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, जानें क्या है पूरा मामला?

इस बार उलझा देगी कहानी

क्राइम पेट्रोल नए शोज लेकर आ रहा है. जिसे फिर से अनूप सोनी ही होस्ट कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए अनूप सोनी ने कहा- 'ये नया सीजन लोगों को सीट से चिपकाए रहेगा. क्योंकि इस बार कई मुश्किल भरे और खतरनाक मर्डर वाली कहानियां लेकर आ रहे हैं. हर कहानी इतनी उलझी हुई है कि आप हर सीन के बाद यही सोचेंगे कि आखिर खून किसने किया.' आपको बता दें. 'क्राइम पेट्रोल' शो सोनी लिव पर 12 अप्रैल से ऑनएयर हो रहा है. जिसे आप शनिवार और रविवार  देख सकेंगे. आपको बता दें, जूही बब्बर धर्म से मुस्लिम हैं. ये अनूप की दूसरी बीवी हैं. इससे पहले अनूप की शादी हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाली रितु से हुई थी. लेकिन दोनों का कुछ साल बाद तलाक हो गया था. 

Read More
{}{}