trendingNow12704756
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'अनिल मुझे मारेगा तो नहीं...' करण जौहर ने रवीना टंडन को फोन कर कही थी ऐसी बात, डर के मारे हो गई थी हालत खराब

Indian Idol 15 के फिनाले एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रवीना टंडन बतौर मेहमान हैं. इसमें रवीना ने बताया कि जब करण ने 'कर गई चुल्ल' गाने में उनका नाम यूज करने की परमीशन ली थी तो क्या कहा था.  

इंडियन आइडल के सेट पर रवीना टंडन
इंडियन आइडल के सेट पर रवीना टंडन
Shipra Saxena|Updated: Apr 03, 2025, 07:53 PM IST
Share

Karan Johar Fear Of Raveena Husband: 'कपूर एंड संस' फिल्म में 'कर गई चुल्ल' गाने में रवीना टंडन के नाम का इस्तेमाल हुआ है. इसी को लेकर हाल ही में रवीना ने ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 'इंडियन आइडल सीजन 15' के एक एपिसोड में रवीना बतौर मेहमान आईं. इस दौरान रवीना ने बादशाह के सामने 'कर गई चुल्ल' गाने को लेकर बड़ा खुलासा किया.

रवीना का खुलासा

'इंडियन आइडल 15' (Indian Idol 15) का ये वीडियो ग्रैंड फिनाले का है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फिनाले के वायरल वीडियो में रवीना के अलावा श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी नजर आ रहे हैं.इसी दौरान रवीना ने बताया कि जब करण ने उन्हें फोन करके अपने नाम के इस्तेमाल को लेकर पूछा तो उस वक्त क्या हुआ था.

नहीं पता था ऐसे होगा नाम का इस्तेमाल

रवीना ने कहा कि 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि मेरे नाम का गाने में इस तरह से इस्तेमाल होगा. करण ने फोन किया. हम तो इनके बहुत बड़े फैन थे ही. मैं इनके हर रैप को सुनती हूं. तो करण ने फोन पर कहा कि वो मेरा नाम गाने में यूज करना चाहते है. मैंने तुरंत कहा बिल्कुल कर लो. तभी उन्होंने कहा कि पहले अनिल थडानी, वो मुझे मारेगा तो नहीं?'

ये हैं इस साल की बिगेस्ट डिजास्टर फिल्में, 3 महीने में ही करा दिया करोड़ों को नुकसान, 19 साल की इस हसीना ने भी लगा दिया चूना

अगर अनिल को...

रवीना ने आगे कहा- 'तब मैंने उससे कहा तो पहले अनिल से पूछ लो. अगर उसे कोई दिक्कत नहीं है तो नाम का इस्तेमाल कर लो. इसके बाद रवीना ने कहा कि करण ने मुझे दो लाइन सुनाई. फिर मैंने सोचा कि अनिल हां कहे या नहीं.मैं तो बादशाह को हां कह देती हूं.' आपको बता दें, 'कर गई चुल्ल' गाना आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं. वहीं, 'इंडियन आइडल सीजन 15' के फिनाले की बात करें तो वो आने वाले 5-6 अप्रैल को रात साढ़े 8 बजे इसका फिनाले टेलिकास्ट होगा.इस बात की जानकारी शो के प्रोमो में दी गई.

 

Read More
{}{}