trendingNow12741771
Hindi News >>टीवी
Advertisement

8 साल की Avneet Kaur ने हांफते-हांफते लिया था दीपिका पादुकोण का नाम, ऑडिशन में बोला था 'एक चुटकी सिंदूर' वाला डायलॉग

Avneet Kaur Audition: अवनीत कौर ने 8 साल की उम्र में जीटीवी के डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' में हिस्सा लिया था. इस शो के ऑडिशन राउंड में ही अवनीत कौर ने धांसू डांस परफॉर्मेंस के बाद एक मशहूर फिल्मी डायलॉग मारा था. 

अवनीत कौर का ऑडिशन वीडियो
अवनीत कौर का ऑडिशन वीडियो
Garima Singh|Updated: May 04, 2025, 02:16 PM IST
Share

Avneet Kaur Audition Video: टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर इस वक्त विराट कोहली के एक लाइक के चलते लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. बीते दिनों ही विराट कोहली ने एक स्टेटमेंट के जरिए सफाई दी है कि इंस्टा एल्गो बदलने की वजह से गलती से एक लाइक हुआ है. इसी के साथ विराट कोहली ने लोगों से गुजारिश भी की कि इसका गलत मतलब ना निकाला जाए. इन सबसे बीच अवनीत कौर का नाम हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर विराट और अवनीत से जुड़े तमाम मीम्स पटे पड़े हैं. बता दें कि अवनीत कौर टीवी इंडस्ट्री में बचपन से ही एक्टिव हैं. एक्ट्रेस ने जीटीवी के डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. 

ऑडिशन में अवनीत ने किया था धमाकेदार डांस 
अवनीत कौर ने इस शो में ऑडिशन के दौरान पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परफॉर्मेंस दी. साथ ही उन्होंने जज रेमो डिसूजा से खूब बातें भी कीं. ऑडिशन के लिए छोटी सी नवनीत ने व्हाइट और सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ था. स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने ये भी बोला कि उन्हें जरा भी नर्वसनेस फील नहीं हो रही है. डांस परफॉर्मेंस के बाद रेमो उनसे पूछते हैं कि उन्हें और क्या-क्या आता है? तब अवनीत हांफते हुए दीपिका पादुकोण का नाम लेती हैं. इसके तुरंत बाद वह कहती हैं 'एक चुटकी सिंदूर...' रेमो के ओके बोलते ही अवनीत फिल्म 'ओम शांति ओम' का मशहूर डायलॉग बोलती हैं. 

 

Oops! इन 7 हैंडसम मुंडों को फॉलो करती हैं Avneet Kaur, लिस्ट में नहीं हैं विराट कोहली?

2023 में की ये फिल्म 
अवनीत ने टीवी के कई बड़े शोज में हिस्सा लिया है. इस लिस्ट में 'मेरी मां', 'एक मुट्ठी आसमान', 'चंद्र नंदिनी' और 'अलादीन नाम तो सुना होगा' में अहम रोल प्ले किया था. वहीं एक्ट्रेस ने रानी मुखर्जी की सुपर-डुपर हिट फिल्म 'मर्दानी' में भी छोटा सा रोल निभाया. साल 2023 में अवनीत कौर ने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में काम किया. इस फिल्म में अवनीत ने नवाजुद्दीन सिद्धीकी के अपोजिट काम किया था. 

पहचाना क्या? 23 साल की उम्र में इस हसीना ने काटा गदर, क्रिकेटर के एक 'लाइक' से रातों रात बढ़े इतने फॉलोअर्स

Read More
{}{}