Abhijeet Bhattacharya and Neha Kakkar: सिंगिंग रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' अपने प्रीमियर के बाद से ही फैन्स का दिल जीत रहा है. हाल ही में इस शो में म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने नाम अनुराधा पौड़वाल और अभिजीत भट्टाचार्य गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो के दौरान गेस्ट ने कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस की तारीफ भी की, उनका मनोबल भी बढ़ाया और अपनी बातें भी शेयर कीं. इस दौरान अभिजीत भट्टाचार्य और नेहा कक्कड़ के बीच तीखी बहस हो गई.
सलमान अली और आर्यन के परफॉर्मेंस के बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने विचार रखे और इस दौरान उन्होंने शादियों में सिंगर्स के गाने को लेकर भी बात की. अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, ''कोई भी पैसा दिया और शादी में गाने लगे, उसमें औकात कम हो जाती है. मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं, मैं नहीं गाऊंगा. दुनिया की कोई ताकत तुम्हें खरीद नहीं सकती.''
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने ज्वाइन की बीजेपी, बोलीं- मैं पीएम मोदी की फैन हूं
'1 करोड़ रुपये में गाना और 1 करोड़ रुपये ठुकराना, दोनों में बहुत फर्क है'
इसके बाद नेहा कक्कड़ कहती हैं, ''आप अपनी मेहनत का कमाओ और मेहनत का पैसा तो कैसे भी कमाया जा सकता है. शादी में गाना बुरी बात नहीं हैं.'' नेहा को बीच में टोकते हुए अभिजीत कहते हैं, ''आप मेरी बातों को पर्सनली मत लीजिए. फर्क यही है. मैं यही शिक्षा ही दे रहा हूं कि 1 करोड़ रुपये में गाना और 1 करोड़ रुपये ठुकराना, दोनों में बहुत फर्क है, मैं बस यही सिखाना चाहता हूं.''
'शादी में गाना गाना कोई गलत बात नहीं होती'
इसके बाद नेहा कहती हैं, ''जो फैन्स होते हैं ना, वो आपको पसंद करता है, इसलिए आपको बुलाते हैं. काम कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, मैं सिर्फ कहना चाहती हूं. अगर आपको शादी में भी गाना पड़े तो आप प्लीज गाओ. अगर आपको रिस्पेक्ट मिल रही है, आपको कोई प्यार से बुला रहा है तो प्लीज जाओ. शादी में गाना गाना कोई गलत बात नहीं होती.''
सर्जरी के बाद रिकवर कर रहीं दिव्यांका त्रिपाठी, इस दिन से काम पर लौटेंगी दोबारा
मिलिंद गाबा ने खोली अभिजीत भट्टाचार्य की पोल
नेहा कक्कड़ और अभिजीत भट्टाचार्य की इस लड़ाई के बीच में अब मिलिंद गाबा भी कूद पड़े हैं. मिलिंद गाबा ने इस नेहा और अभिजीत की इस बहस का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में अभिजीत का भी एक पुराना वीडियो है, जिसमें वह एक स्कूल में परफॉर्म कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद गाबा ने कैप्शन में लिखा है, ''कोई दादा दादी नहीं, चाचा चाची किसी को भी औकात बता या ठीक कर सकते हैं. बिग रिस्पेक्ट- नेहा कक्कड़.''
बता दें कि सुपरस्टार सिंगर 3 को हर्ष लिंबाचिया होस्ट कर रहे हैं. इस शो में सुपर जज नेहा कक्कड़ हैं. वहीं, पवनदीप राजन, सलमान अली, अरुणिता कांजीलाल और सयाली कांबले इस शो में कैप्टन की भूमिका निभा रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.