trendingNow12116020
Hindi News >>टीवी
Advertisement

अभिषेक कुमार के साथ सेल्फी लेने के लिए कार में बैठ गया 'जबरा' फैन, खुशी से झूमा हुआ आया नजर

Abhishek Kumar Fans in Car: फैंस अपने फेवरेट सितारों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बीते दिन सामने आए वीडियो में भी अभिषेक के लिए उनके एक फैन का प्यार देखने के लिए मिला. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए वो कार में ही बैठ गया. हालांकि, अभिषेक ने बहुत आराम और प्यार के साथ उसके साथ सेल्फी ली.

अभिषेक कुमार के साथ सेल्फी लेने के लिए कार में बैठ गया 'जबरा' फैन, खुशी से झूमा हुआ आया नजर
Geetu Katyal|Updated: Feb 18, 2024, 10:16 AM IST
Share

Abhishek Kumar Fans in Car: 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने के बाद कुछ सितारों को जमकर लाइमलाइट मिली है. इस लिस्ट में अभिषेक कुमार का नाम शामिल हो गया है. वो जैसे ही स्पॉट होते हैं, झट से फैंस की भीड़ लग जाती है. बीते दिन अभिषेक कुमार एक इवेंट में पहुंचे. इसी दौरान एक फैन फोटो लेने लिए कार में बैठ गया. फैंस के दीवानगी के साथ-साथ लोगों ने अभिषेक के बर्ताव को भी नोट किया. वो बहुत आराम से फैन के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. देखते ही देखते इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो गया है.

अभिषेक कुमार का 'जबरा' फैन

सामने आए वीडियो में अभिषेक कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, एक फैन दूसरे दरवाजे से उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कार में बैठ जाता है. इस दौरान आसपास मौजूद लोग उसे बाहर आने के लिए कहते हैं, पर वो सेल्फी क्लिक करने लग जाता है. अभिषेक भी उन्हें आराम से सेल्फी क्लिक करने का मौका देते दिखाई दे रहे हैं.

वायरल वीडियो देख लोग कर रहे हैं तारीफ

कई सितारों के ऐसे फोटोज और वीडियोज सामने आ चुके हैं, जिसमें वो फैंस के साथ अच्छे से बर्ताव करते दिखाई नहीं देते हैं. मगर अभिषेक ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. वीडियो में वो साफ फैन के भावनाओं को समझते दिखाई दे रहे हैं. वहीं,  वो खुद भी हंस रहे हैं क्योंकि उनके लिए भी यह एक फनी मूमेंट था. ऐसे में लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

'बिग बॉस 17' के बाद चमकी 'किस्मत'

'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनने के बाद से अभिषेक कुमार की किस्मत चमक गई है. मनारा चोपड़ा और आयशा के साथ वो म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके हैं. उन्हें अलग-अलग इवेंट में देखा जा रहा है. बीते दिन भी वो अरबाज के साथ एक इवेंट में स्टेज शेयर करते दिखाई दिए थे. बता दें कि सोशल मीडिया पर भी अभिषेक की फैन-फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है. 

Read More
{}{}