Dalljiet Kaur: निखिल पटेल से धोखा मिलने के बाद दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) को रह-रहकर पुरानी बातें याद आ रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन सब चीजों से बाहर निकलने का फैसला किया है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बड़ा कदम उठाया और उसकी जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर दी.
नए शो की शुरुआत
दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक नए शो की शुरुआत कर रही है. ये एक ट्रेवल शो है. इस नए शो का नाम 'माई सोल इन माई सूटकेस' है. ट्रेवल के जरिए वो अपनी जिंदगी में मची हलचल और धोखे को भूलना चाहती है. इस सफर में उनके साथ उनका बेटा जेडन भी होगा.
कमाएंगी मोटी रकम
दलजीत कौर अपने इस नए ट्रेवल शो के जरिए मोटी रकम कमाएंगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सितारों का शो के अलावा सोशल मीडिया भी कमाई का मोटा जरिया बन गया है. हालांकि एक्ट्रेस ट्रेवल शो की शुरुआत कहां से करेंगी और कहां-कहां जाएंगी इसके बारे में खुलासा नहीं किया है.
पति ने किया था चीट
दलजीत कौर और उनके दूसरे पति निखिल पटेल के बीच काफी तू-तू-मैं-मैं हुई थी. इन दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला था. यहां तक कि दलजीत ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाया था. आपको बता दें, दलजीत कौर कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. इन टीवी शोज में 'कुलवधू', 'मानो या ना मानो', 'छूना है आसमान', 'अदालत', 'आहट', 'कोड रेड' और 'मां शक्ति' शामिल है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.