trendingNow12571415
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Shocking! Anupamaa से अनुज कपाड़िया के बाद एक और एक्ट्रेस को रातोंरात किया बाहर, क्या रुपाली गांगुली हैं इसकी वजह?

Rupali Ganguly के शो Anupamaa को लेकर शॉकिंग खबर है. गौरव खन्ना के बाद एक और टीवी एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने रातोंरात एक्ट्रेस को शो से बाहर निकाल दिया. लेकिन रीजन क्या है वो रिवील नहीं किया. शो से निकाले जाने के बाद एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल हो रहा है.   

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना
Shipra Saxena|Updated: Dec 23, 2024, 05:29 PM IST
Share

Anupamaa Show: ऐसा लगता है कि टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के ऊपर से संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे. कुछ दिन पहले इस शो से गौरव खन्ना ने किनारा किया था. जिसके बाद टीवी की लीड एक्ट्रेस अनुपमा पर फिर से सवाल खड़े हुए. वहीं अब इस शो की एक और एक्ट्रेस को मेकर्स ने रातोंरात बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबे चौड़े पोस्ट से किया.

रातोंरात एक्ट्रेस को निकाला बाहर
'अनुपमा' सीरियल में अलीशा रुपाली गांगुली की बेटी आध्या का रोल प्ले कर रही हैं. इन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो से निकाले जाने की खबर का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने लिखा- 'हैलो दोस्तों...मैंने अनुपमा शो नहीं छोड़ा है. लेकिन मुझे ये नहीं पता कि अचानक से ऐसा कैसे हुआ आखिर क्या हुआ. सब कुछ तो सही चल रहा था. नहीं पता कि आखिर अचानक से उन लोगों ने ऐसा क्यों किया? ये मेरे लिए भी काफी शॉकिंग है.'

 

प्यार की तलाश में एक जिंदा लाश.. Aahat के 9 साल बाद लौट रहा एक और ‘खौफनाक’ शो, टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

नहीं पता ऐसा क्यों हुआ?
इसके साथ ही अलीशा ने आगे लिखा- 'आप सभी का राही और अलीशा को ढेर सारा प्यार देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया. मैं इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. मैंने अपने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है. लेकिन नहीं पता कि अचानक से क्या हुआ. जो मुझसे प्यार करते हैं उन सभी को धन्यवाद. मैं इस शो को दिल से मिस करूंगी.'

एक दिन पहले ही बताया गया
वहीं, ई टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने 'अनुपमा' शो से अपने एक्जिट को लेकर बात की. अलीशा ने कहा- 'मुझे एक दिन पहले मीटिंग में इस बारे में बताया गया. लेकिन मुझे बिल्कुल नहीं पता कि उन लोगों ने अचानक ये फैसला क्यों लिया.' खबरों की मानें तो अलीशा की जगह शो में नई एक्ट्रेस अदरिजा रॉय एंट्री ले सकती हैं. 

 

 

'बड़े अच्छे लगते हैं' राम कपूर का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, चंद दिनों में घटाया 42 किलो वजन, 51 की उम्र में पहचानना भी मुश्किल

अलीशा से पहले इसी साल 6 लोग छोड़ चुके शो
खास बात है कि 'अनुपमा' शो से इसी साल 6 बड़े एक्टर्स ने किनारा किया. जिसमें वनराज का किरदार निभाने वाले सुंधाशु पांडे, अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना, तोषू का रोल प्ले करने वाले आशीष, पाखी का रोल निभाने वाली मुस्कान बामने, काव्या का रोल निभाने वाली मदालसा शर्मा का नाम शामिल हैं. हालांकि इन सभी सितारों के शो अचानक छोड़ने की खबरों के बीच रुपाली गांगुली का नाम खूब उछला. कई दावों में रुपाली का नाम आया कि इन्ही वजह से इन सितारों ने शो से अलग होने का फैसला किया था. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने भी सीधे तौर पर ऐसा नहीं कहा.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}