trendingNow12552819
Hindi News >>टीवी
Advertisement

जया बच्चन का फोन आते ही अमिताभ बच्चन की हालत हो जाती है खराब, वजह जान नहीं रुकेगी हंसी

KBC में अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को लेकर बात की. एक्टर ने बताया कि जब उनके पास जया बच्चन का फोन आता है तो वो घबरा जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी वो बंगाली में बात करती हैं और उन्हें कुछ ज्यादा समझ नहीं आता.

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन
Shipra Saxena|Updated: Dec 10, 2024, 10:37 PM IST
Share

Amitabh Bachchan on Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं. क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में इस बार बिग बी ने बताया कि जब जया बच्चन उनसे बंगाली में बात करती हैं तो उनकी हालत कैसी होती है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी बंगाली बहुत अच्छी नहीं हैं. हालांकि, उनकी पत्नी जया बच्चन जब भीड़ में होती हैं या उन्हें अमिताभ को कुछ व्यक्तिगत या खास बातें बतानी होती हैं तो वह अक्सर उनसे बंगाली में बात करती हैं.

बंगाली पर नहीं है पकड़
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के नए एपिसोड में बिग बी ने मजाकिया अंदाज में बताया, बातचीत के दौरान वह जो कुछ भी कहती हैं, उसे वह बहुत कम समझ पाते हैं क्योंकि मेरी बंगाली पर ज्यादा पकड़ नहीं है. केबीसी के नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सौरव चौधरी बैठे थे. सौरव एक सीए फर्म में सीनियर अकाउंट असिस्टेंट हैं.

 

 

सीखी थी बंगाली
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक पुराना दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि उनका ऑफिस डलहौजी में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के ठीक सामने था, जहां बंगाली भाषा की क्लासेज दी जाती थीं. कंपनी कर्मचारियों को बंगाली सीखने के लिए 3000 रुपये देती थी, जिसकी तीन महीने बाद परीक्षा होती थी. बिग बी से बंगाली पाठ्यक्रम के लिए दिए गए 3000 रुपये तीन दिनों के भीतर खर्च हो गए और इसकी भरपाई के लिए वह ऑफिस के बाद दोस्तों के साथ बंगाली बोलने का अभ्यास करते थे और मेहनत का नतीजा आया कि वह एग्जाम में पास हो गए.

आखिरकार अमिताभ बच्चन कर ही गए ऐश्वर्या राय का जिक्र, बोले- बच्चन परिवार में है देश के कोने-कोने की बहुएं

 

जया का फोन आते ही घबरा जाता हूं
अमिताभ ने जया बच्चन के साथ हाल ही में हुई एक मजेदार घटना को याद किया और बताया, 'जब कोई मेहमान आता है या हम भीड़ में होते हैं तो जया अक्सर बंगाली में बात करती हैं और मैं ऐसा दिखाता हूं कि सब समझ रहा हूं.  हालांकि, मुझे कुछ समझ नहीं आता.  गोवा में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे उनका फोन आया. आम तौर पर हम मैसेज के माध्यम से बात करते हैं, लेकिन इस बार, उन्होंने फोन किया और मैं घबरा गया. जब मेरी पत्नी फोन करती है तो मैं आमतौर पर परेशान हो जाता हूं कि फोन क्यों आया.

नहीं आता ज्यादा समझ
उन्होंने आगे कहा, 'जब उनका फोन आया तो मैंने झिझकते हुए फोन उठाया और वह उधर से बंगाली में बोलने लगीं. मुझे एक शब्द भी समझ में नहीं आया. मैं बस 'हां हां' कहता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद, मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कह रही हैं. कभी-कभी, मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं.' अगर आप आज मुझसे बंगाली बोलने के लिए कहेंगे, तो मैं केवल एक दो शब्द ही बोलूंगा.

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Read More
{}{}